TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

डकैतों को देख काम आई बेटी की चतुराई, न रोई-न चिल्लाई, मां-बाप की जान बचाई

Maharashtra Brave Girl Saved Her Parents: पुलिस ने लड़की की मदद से 4 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Maharashtra Brave Girl Saved Her Parents: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में एक लड़की की बहादुरी की हर तरफ तारीफ हो रही हैं। इस बहादूर लड़की ने अपने घर में आए डकैतों से अपने मां-बाप को बचाया और एक नई मिशाल कायम की है। ये मामला नंदुरबार जिले के नवापुर तालुका के विसारवाड़ी का है। पुलिस ने लड़की की मदद से 4 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटी ने हथियारबंद लुटेरों को देखा

जानकारी के अनुसार, विसारवाड़ी के कुंभार गली में रहने वाले व्यवसायी अग्रवाल के घर पर बीती रात को 5 हथियार बंद डकैत घुस गए। डकैतों ने घर में मौजूद अग्रवाल दंपत्ति को रस्सी से बांध दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। माता-पिता की चीख- पुकार सुनकर बगल के कमरे में सो रही बेटी की नींद खुल गई। जब बेटी ने कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो वो हथियारबंद लुटेरों को देखकर डर से सहम गई। लेकिन वो घबराई नहीं, उसने हिम्मत और चतुराई से इस समस्या का सामना किया। यह भी पढ़ें: पंजाब में साइबर ठगी का बड़ा मामला, ICICI Bank को शख्स ने लगाया करोड़ों का चूना

चलाकी से पुलिस तक पहुंचाई सूचना 

लड़की ने घर में हथियारबंद लुटेरों को देखकर बिना आवाज किए चुपचाप घर से बाहर निकली और रिश्तेदारों के घर के पहुंच गई। वहां उसने सारी बात रिश्तेदारों को बताई, इसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख डकैत मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने 5 से में 4 को पकड़ लिया। जबकि 1 लुटेरा भागने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस भागे हुए लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है और पूरे इलाके में खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से काफी सामान बरामद किया है।


Topics:

---विज्ञापन---