---विज्ञापन---

BJP अध्यक्ष के बेटे की ऑडी कार ने 5 वाहनों को ठोका, पिता बोले-कानून सबके लिए बराबर

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार रात बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटी की ऑडी कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि सभी लोग शराब के नशे में घर लौट रहे थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 10, 2024 08:11
Share :
Nagpur Audi Hit And Run
Nagpur Audi Hit And Run

Nagpur Audi Hit And Run: महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की ऑडी कार ने रविवार रात को नागपुर में 5 वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार सवार 2 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। जबकि तीन अन्य घटना के बाद फरार हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार घटना शहर के रामदासपेठ इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि ऑडी सवार अर्जुन हवारे और रोनित चिंतनवार नशे की स्थिति में थे। कार ने जितेंद्र सोनकांबले की कार को रात में 1 बजे टक्कर मारी फिर मोपेड से जा टकराई। हादसे में मोपेड सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के वक्त कार में संकेत बावनकुले समेत 5 लोग सवार थे। यह भी सामने आया कि सभी आरोपी धरमपेठ स्थित एक बार में शराब पीकर लौट रहे थे।

---विज्ञापन---

कार सवार युवकों ने पीछा कर दबोचा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ऑडी ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कई वाहनों को टक्कर मारी। टी-पाॅइंट पर ऑडी ने एक पोलो कार को भी टक्कर मार दी। इसके बाद पोलो सवार युवकों ने ऑडी का पीछा किया और उसे मनकापुर पुल के पास रोक लिया गया। इस दौरान संकेत बावनकुले समेत 3 लोग मौका पाकर फरार हो गए।

कार सवार दोनों युवक रिहा

पोलो सवार लोगों ने ऑडी कार में सवार अर्जुन हावरे और एक अन्य युवक रोनित चित्तमवार को पकड़ लिया और पुलिस कोतवाली ले आए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आगे की जांच के लिए दोनों को सीताबर्डी पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बाद में दोनों युवकों को जमानत पर रिहा कर दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, नौकरी से निकाला

कानून सभी के लिए बराबर

वहीं मामले का खुलासा होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ऑडी कार उनके बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच करनी चाहिए। जो भी लोग दोषी पाए जाएं उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने किसी पुलिस अफसर से बात नहीं की है। कानून सभी के लिए बराबर है।

ये भी पढ़ेंः Video: महायुति में क्यों शामिल हुई NCP? अजित पवार ने बताई वजह

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 10, 2024 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें