TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Maharashtra Chunav 2024: महायुति में सीट बंटवारे पर फंसा पेच, 10 सीटों पर अभी नहीं बनी सहमति

Mahayuti Seat Sharing Formula: महायुति में सीट बंटवारे को लेकर अभी फैसला नहीं हो पाया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी 10 सीटों को लेकर फैसला होना बाकी है। इस पर एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा।

Mahayuti Seat Sharing Formula
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति में सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति अभी नहीं बन पाई है। गुरुवार को खबर सामने आ रही थी कि 106 सीटों को लेकर अजित पवार नाराज हैं। वे कुछ और सीटें अपनी पार्टी के लिए चाहते हैं। इसको लेकर शिंदे, फडणवीस और अजित पवार एक साथ अमित शाह के आवास पर पहुंचे। मीटिंग के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 288 में से 278 सीटों पर सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। हालांकि अभी 10 सीटों पर सहमति बनना बाकी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज की बैठक सकारात्मक रही। मात्र 10 सीटें बची हैं, जिस पर अभी निष्कर्ष नहीं निकला है। एक-दो दिन में चर्चा करके निष्कर्ष निकाल लेंगे। बीजेपी की दूसरी सूची आज आएगी। फडणवीस ने आगे कहा कि तीनों पक्षों के बीच सीट बंटवारे के संबंध में 10 सीटों पर निष्कर्ष नहीं निकला है। बाकी जगह पर निष्कर्ष निकल चुका है। एक-दो दिन में इन सीटों पर भी आम सहमति बन जाएगी। महायुति जल्द ही सीटों की घोषणा करेगी। ये भी पढ़ेंः UP By Election 2024: INDIA गठबंधन में बगावत, फूलपुर में SP प्रत्याशी के बाद कांग्रेस नेता ने भरा नामांकन

महाविकास अघाड़ी के सीट बंटवारे पर कसा तंज

बता दें कि अब तक भाजपा ने 99, शिवसेना ने 40 और एनसीपी अजित पवार ने 38 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं उन्होंने एमवीए के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों के 85-85 सीटों का योग 270 कैसे होता है? इसे केवल सुपर कम्प्यूटर के जरिए ही समझा जा सकता है।

20 नवंबर को होगा मतदान

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 105, शिवसेना 56 और एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थीं। चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, पूर्व सीएम के दो बेटों को मिला टिकट


Topics: