---विज्ञापन---

मुंबई एयरपोर्ट पर Learjet Aircraft फिसलकर क्रैश, 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर थे सवार, Watch Video

Learjet Aircraft Skids Of Runway At Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर उस समय इमरजेंसी हालात पैदा हो गए, जब एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन फिसलकर क्रैश हो गया। विमान में 6 पैसेंजर और 2 क्रूर मेंबर सवार थे। राहत-बचाव का काम जारी है। मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग को ठप […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 14, 2023 18:22
Share :
Learjet aircraft, Mumbai Airport
Learjet aircraft

Learjet Aircraft Skids Of Runway At Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर उस समय इमरजेंसी हालात पैदा हो गए, जब एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन फिसलकर क्रैश हो गया। विमान में 6 पैसेंजर और 2 क्रूर मेंबर सवार थे। राहत-बचाव का काम जारी है। मुंबई एयरपोर्ट पर अन्य विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग को ठप कर दिया गया है। यह हादसा गुरुवार शाम 5:02 बजे हुआ। उस वक्त भारी बारिश हो रही थी। करीब तीन यात्रियों के घायल होने की सूचना है। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि घटना की जांच शुरू की गई है।

देखिए VIDEO…

महज 700 मीटर थी दृश्यता

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि विशाखापट्टनम से आया वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान मुंबई हवाई अड्डे के रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। इसके चलते दृश्यता महज 700 मीटर थी। इसलिए यह दुर्घटना हुई है। डीजीसीए का कहना है किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिलीप बिल्डकॉन के पास विमान का स्वामित्व

विमान का स्वामित्व दिलीप बिल्डकॉन नामक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पास है। मुंबई एयरपोर्ट फिलहाल परिचालन के लिए बंद कर दिया है। अफसर मौके पर हैं। निरीक्षण के बाद ही विमानों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

43 मिनट बाद आपदा प्राधिकरण को मिली सूचना

मुंबई आपदा प्राधिकरण द्वारा साझा की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मुंबई फायर ब्रिगेड को शाम 5:45 बजे मिली। बताया कि हादसे की जानकारी एमएफबी और हवाईअड्डा ड्यूटी अधिकारी द्वारा दी गई। कहा गया कि एक छोटा निजी जेट विमान वीटीडीबीएल रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मासूम बच्ची को 9 सेकेंड में मारी 6 चप्पल, आगरा बाल सुधार गृह की शर्मनाक करतूत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 14, 2023 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें