---विज्ञापन---

पूजा खेडकर को लेकर एक और बड़ा खुलासा, नाम और उम्र में भी पाई गई गड़बड़ी

IAS officer Puja Khedkar : ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। ऑडी में लाल-नीली बत्ती लगाने और वीआईपी नंबर प्लेट की मांग को लेकर चर्चा में आई पूजा खेडकर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें उनके नाम और उम्र में गड़बड़ी पाई गई है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 16, 2024 16:17
Share :
POOJA KHEDKAR
POOJA KHEDKAR

IAS officer Puja Khedkar : महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी और विकलांग सर्टिफिकेट के जरिए यूपीएसपी पास करने वाली पूजा खेडकर के नाम और उम्र में भी गड़बड़ी पाई गई। जब पूजा ने साल 2020 में यूपीएससी के लिए फार्म भरा था, तब उन्होंने डॉ. खेडकर पूजा दिलीप राव के नाम से पंजीकरण किया था। इसके बाद साल 2023 में जब उनका सलेक्शन आईएएस के रूप में हुआ तो उनका नाम मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर हो गया।

पूजा खेडकर ने दो अलग-अलग नामों का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने यूपीएससी अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए उम्र में भी खेल किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूजा ने साल 2020 में बतौर ‘डॉ. खेडकर पूजा दिलीप राव’ के नाम से यूपीएससी प्री के लिए रजिस्ट्रेशन किया और उसमें अपनी उम्र 30 साल दर्ज थी। इस दौरान उनकी नियुक्ति SAI में हुई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : नखरेबाज IAS पूजा खेडकर की मां भी दबंग, पिस्टल से किसान को धमकाने का Video आया सामने

जानें क्या है नया विवाद?

---विज्ञापन---

पूजा खेडकर ने साल 2022 में आईएएस बनने के लिए फिर यूपीएससी परीक्षा दी थी, जिसमें उनका नाम मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर था। जब उन्हें 2023 में बतौर ट्रेनी आईएएस ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिली, तब उनकी उम्र 31 साल दिखाई गई। उन्होंने पहले अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखा और बाद में डॉक्टर हटाकर मिस लिख दिया। साथ ही नाम में कुछ शब्द आगे पीछे किए गए।

यह भी पढ़ें : पिता के पास 40 करोड़ की संपत्ति, पूजा खेडकर कौन? जो ‘फर्जी’ सर्टिफिकेट से IAS बनीं!

पूजा की ऑडी भी हुई जब्त

आपको बता दें कि पूजा खेडकर पहले ही विवादों में घिरी हैं और अब नाम-उम्र में भी गड़बड़ी पाई गई। केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी की ओर से पूजा के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी और विकलांग सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। पुणे में ट्रेनी आईएएस द्वारा इस्तेमाल की गई ओडी को पुलिस ने जब्त कर लिया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jul 16, 2024 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें