TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

महाराष्‍ट्र में चुनाव जीतते ही हुआ बड़ा हादसा, व‍िधायक के व‍िजय जुलूस में गुलाल से भड़की आग

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र के कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभा में चुनावी जीत के बाद विजय जुलूस के दौरान बड़ा हादसा होते-होत रह गया। यहां जेसीबी से गुलाल गिराई जा रही थी इस दौरान नीचे स्वागत कर रही महिलाएं आग से घायल हो गई।

Kolhapur Fire Broke Out Gulal Victory Procession
Kolhapur Fire Broke Out Gulal Victory Procession: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने बहुमत हासिल किया है। गठबंधन को 288 में से 233 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कोल्हापुर के चंदगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शिवाजी पाटिल ने जीत दर्ज की है। उनकी जीत के बाद बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार समर्थक जुलूस में जेसीबी से गुलाल उड़ा रहे थे, इस दौरान आग लग गई, जिसमें पाटिल समेत 3-4 लोग घायल हो गए। घटना चंदगढ़ विधानसभा के महगांव की है। जेसीबी गुलाल उड़ेला जा रहा था इस दौरान महिलाएं विधायक का आरती से स्वागत कर रही थी। जब गुलाल उड़ेला गया तो अचानक आग लग गई, जिसमें विधायक पाटिल समेत 3-4 लोग घायल हो गए। आग लगने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, नए विधायक शिवाजी पाटिल आग से बाल-बाल बच गए। बता दें कि शिवाजी पाटिल भाजपा के बागी उम्मीदवार है। उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। ये भी पढ़ेंः नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव जीतकर भी हार गई कांग्रेस, जानें कैसे?

ठाकरे ने नतीजों पर उठाए सवाल

वहीं शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित और समझ से परे है। मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि महाराष्ट्र उनके साथ इस तरह का व्यवहार करेगा। इसमें कुछ तो गड़बड़ है। ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 4 महीने बाद स्थिति इतनी तेजी से कैसे बदल सकती है? जिसमें एमवीए ने एनडीए को खत्म कर दिया और प्रदेश की 48 में से 30 सीटें जीत ली। ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की ये 5 सीटें, जहां 200 से 3000 वोटों के अंतर से हार-जीत हुई तय


Topics:

---विज्ञापन---