---विज्ञापन---

एकनाथ शिंदे की सरकार ‘जनरल डायर’ के शासन जैसी, उद्धव ठाकरे ने सीएम पर साधा निशाना

Maharashtra News: ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव कराएं और महाराष्ट्र के लोग आपको (एकनाथ शिंदे) बताएंगे कि असली शिवसेना कौन है। मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 25, 2023 00:03
Share :
uddhav thackeray
उद्धव ठाकरे ने पीएम पर साधा निशाना।

Eknath shinde govt like general dyer government Uddhav targets Shinde led govt: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में दशहरा समारोह के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम एकनाथ सरकार की तुलना जनरल डायर से कर कहा कि जलियांवाला बाग की तरह, सराती गांवों में मराठों पर लाठीचार्ज हुआ था। एकनाथ शिंदे की सरकार जनरल डायर की सरकार है।

एकनाथ शिंदे की सरकार ‘जनरल डायर’ के शासन जैसी

ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव कराएं और महाराष्ट्र के लोग आपको (एकनाथ शिंदे) बताएंगे कि असली शिवसेना कौन है। मैं आपको महाराष्ट्र में चुनाव कराने की चुनौती देता हूं। कार्यक्रम के पारंपरिक स्थल दादर के विशाल शिवाजी पार्क से उद्धव ठाकरे ने कहा कि जलियांवाला बाग की तरह, सराती गांवों में मराठों पर लाठीचार्ज हुआ था। एकनाथ शिंदे की सरकार जनरल डायर की सरकार है। बता दें कि यहीं पर उनके पिता और शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन पर ओजस्वी वक्तृता का आरोप लगा था। वहीं, दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान से मुख्यमंत्री ने ठाकरे की तुलना रामायण के रावण से की। उन्होंने काह कि जिस तरह रावण ने सीता का हरण करने के लिए साधु का वेश धारण किया था, उसी तरह उद्धव ठाकरे ने भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा छुपाई थी

---विज्ञापन---

हम इस ‘खोकासुर’ (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर निशाना साधते हुए) का करेंगे दहन

उद्धव ने कहा ने कहा कि 57 साल हो गए लेकिन हमने इस अनुष्ठान को रुकने नहीं दिया। रावण भी एक शिवभक्त (भगवान शिव का अनुयायी) था लेकिन फिर भी भगवान राम को उसे मारना पड़ा क्योंकि उसने सीता का अपहरण किया था। जिस तरह भगवान हनुमान ने रावण की लंका में आग लगाई थी, उसी तरह हम इस ‘खोकासुर’ (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर निशाना साधते हुए) का दहन करेंगे। देश और महाराष्ट्र के सामने कई सवाल हैं, मैं मनोज जारांगे को धन्यवाद देना चाहता हूं जो अपने आंदोलन को अच्छे तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।

ठाकरे ने आगे कहा कि मराठा आरक्षण का मुद्दा लोकसभा में ही सुलझेगा क्योंकि सदन को अधिकार है। उद्धव ने कहा कि आप (सीएम शिंदे) मुझे निशाना बना सकते हैं लेकिन मेरा आपसे कोई मुकाबला नहीं है। वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। बीजेपी जहां भी जाती है, लोगों को नष्ट कर देती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 25, 2023 12:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें