---विज्ञापन---

मुंबई

‘स्टार है ये…’, अरबाज खान से मिले डॉली चायवाला, बोले- बिजनेस की बातें…

Dolly Chaiwala Met Actor Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से डॉली चायवाले ने मुलाकात की। इसकी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जिस पर लोग काफी मजेदार कमेंट कर कर रहे हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 16, 2025 12:47
Dolly Chaiwala Met Actor Arbaaz Khan

Dolly Chaiwala Met Actor Arbaaz Khan: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाकर फेमस हुए डॉली चायवाला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। देश-विदेश जाकर लोगों को अपने अनोखे स्टाइल में चाय सर्व करने वाले डॉली चायवाला हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और निर्माता अरबाज खान से मिले। इस दौरान डॉली चायवाला ने अरबाज खान के साथ कई बिजनेस टॉपिक्स पर चर्चा की। सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला और अरबाज खान की मुलाकात की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Dolly Ki Tapri Nagpur (@dolly_ki_tapri_nagpur)

---विज्ञापन---

‘स्टार बोले तो सिर्फ सलमान भाई’

डॉली ने इंस्टाग्राम पर अरबाज के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में डॉली अरबाज को नमस्ते करते हुए दिख रही हैं। इसके बाद दोनों ही एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखे। इसके बाद अरबाज ने डॉली को चायवाले से सुपरस्टार डॉली कहकर बुलाया। इसके जवाब में डॉली ने कहा कि ‘स्टार बोले तो एक ही है और वो हमारे भाई हैं, बोले तो सलमान भाई।” इस पर अरबाज ने कहा कि “आप भी कुछ कम नहीं हैं।’

यह भी पढ़ें:UP Road Accident: अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो टूरिस्ट बस से टकराया; 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

‘बड़ी बातचीत है कि इंडस्ट्री के लोगों से’

जैसे ही डॉली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की, वैसे ही ये वायरल हो गईं। डॉली की पोस्ट पर लोगों के काफी मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने उनकी जर्नी की तारीफ की। वहीं कुछ लोगों ने इस मुलाकात वाली पोस्ट पर काफी मजेदार कमेंट किए। जैसे एक यूजर ने लिखा ‘अरबाज खान के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि इसके साथ बिजनेस?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘बर्गर खाएगा।’ एक तीसरे यूजर ने एक फेमस रैप सॉन्ग की लाइन लिखी ‘बड़ी बात है कि इंडस्ट्री के लोगों से, अभी पिक्चर बाकी है तू प्रोमो देख।’ बता दें कि, इससे पहले डॉली चायवाला पिछले साल 2024 में सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 16, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें