---विज्ञापन---

माॅडल प्रिया सिंह पर ब्‍वॉयफ्रेंड ने चढ़ाई गाड़ी, IAS के बेटे को बचाने में लगी पुल‍िस

Boyfriend run over suv on lover: मुबंई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक माॅडल प्रिया सिंह ने अपने प्रेमी पर एसयूवी से कुचलने का आरोप लगाया है। माॅडल ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती शेयर की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 16, 2023 10:38
Share :
Boyfriend run over suv on lover in Mumbai
Boyfriend run over suv on lover in Mumbai

Boyfriend run over suv on lover in Mumbai: मुंबई में सीनियर आईएएस के बेटे और उसके दो दोस्तों ने ब्यूटीशियन के साथ मारपीट की और एसयूवी से कुचलने की कोशिश की। घटना सोमवार 11 दिसंबर की है। मामले में पुलिस ने बताया फिलहाल पीड़िता प्रिया सिंह मुंबई के एक हाॅस्पिटल में भर्ती है। घटना में उसके पेट और कमर में चोटें आईं हैं, वहीं उसका दाहिना पैर टूट गया है। फिलहाल हाॅस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

मामले में कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 323, 338, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। प्रिया ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह करीब साढे़ चार बजे वह अपने प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ से मिलने कोर्टयार्ड होटल पहुंची थीं लेकिन उसने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब वह होटल से बाहर आया तो उनके बीच बहस हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट के दौरान वह सड़क पर गिर गई और उसके प्रेमी अश्वजीत ने उसके दाहिने पैर पर गाड़ी चढ़ा दी।

---विज्ञापन---

माॅडल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो

माॅडल और ब्यूटीशियन प्रिया सिंह ने टीओआई को बताया कि उसके प्रेमी अश्वजीत ने मामले को दबाने की कोशिश की। इसलिए उसने घटना के 5 दिन बाद इंस्टाग्राम पर अस्पताल में इलाज के कुछ फोटो शेयर किये। ताकि उसके प्रेमी और पुलिस की कारस्तानी लोगों के सामने आ सके। प्रिया ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में जान बूझकर हल्की धाराएं लगाई वहीं घटना के 5 दिन बाद भी आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया।

प्रिया ने मेरे दोस्तों के साथ की मारपीट

उधर प्रिया के आरोपों का खंडन करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि प्रिया झूठ बोल रही है। वह उसका दोस्त है। प्रिया सोमवार को नशे की हालत में होटल आई थी। वह उस दिन होटल में अपने एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था। उसने मुझे जबरदस्ती होटल के बाहर बुलाया और जब मैंने आने से मना किया तो मुझे गाली देना शुरू कर दिया। इस पर मेरे दोस्तों ने बीच बचाव किया तो उसने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद मेरे दोस्त शेल्के ने एसयूवी चालू की ताकि वह दूर हट जाए लेकिन वह नशे में होने के कारण सड़क पर गिर गई। अश्वजीत ने बताया कि उस दिन जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 16, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें