Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

BMC चुनाव से पहले बीजेपी ने किया बड़ा फेरबदल, इकाई में नियुक्त किए 4 नए महासचिव

मुंबई में होने वाले BMC चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने मुंबई ईकाई में 4 नए महासचिवों को तैनात किया है। आगामी जनवरी में मुंबई में चुनाव की संभावना है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

महाराष्ट्र के मुंबई में जनवरी में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव होने हैं। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी ने चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक फेरबदल किया है। बीजेपी ने अपनी मुंबई इकाई में चार नए महासचिव नियुक्त किए हैं। बीजेपी ने राजेश शिरवाडकर, गणेश खापरकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलेकर को मुंबई भाजपा के महासचिव के रूप में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

बता दें कि मुंबई में इसी जनवरी को बीएमसी चुनाव होना संभावित हैं। इसको लेकर सरकार के साथ ही विपक्षी दल भी जोरदार तैयारियों में जुट गए हैं। महायुति एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है, वहीं महाविकास अघाड़ी के सहयोगी भी अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। एमवीए से अलग होकर कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की चर्चा है। इसके अलावा उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी अभी तक साथ बनी हुई है। इन दोनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुसलमान वंदे मातरम नहीं बोल सकते, मुझसे बुलवाकर दिखाओ…’, सपा MLA अबू आजमी ने दिया विवादित बयान

---विज्ञापन---

उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने मंगलवार सुबह मुंबई में बीजेपी के स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव के लिए नियुक्त जिला प्रभारियों की बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिला प्रभारियों और स्थानीय पदाधिकारियों को इन मिनी विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत के लिए पूरी लगन से काम करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: मुंबई में BJP का नया ऑफिस बना सियासत का नया मुद्दा, संजय राउत के तीखे आरोपों से माहौल गरमाया

चुनाव माहौल के चलते हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने का प्लान बताया था। कहा था कि कांग्रेस आलाकमान से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस को 30-35 सीटें मिलती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---