BMC Elections 2026 shubha raul Join BJP: महाराष्ट्र के मुंबई में 15 जनवरी 2026 को होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है. शिवसेना ठाकरे से नाराज चल रहीं पूर्व मेयर और पार्टी के शिव आरोग्य सेना विंग की प्रेसिडेंट शुभा राउल ने इस्तीफा दे दिया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की मौजूदगी में कांदिवली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो गईं. इससे पहले पूर्व कॉर्पोरेट शीतल देवरुखकर ने भी दो दिन पहले नॉमिनेशन न मिलने पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना ठाकरे से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की थी.
BJP मंत्री के साथ वायरल हुई थीं शुभा राउल की तस्वीरें
भाजपा में शामिल होने से पहले ही शिवसेना नेता शुभा राउल की BJP मंत्री आशीष शेलार के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. तस्वीर में BJP नेता प्रवीण दारकेकर भी नजर आए थे. उसी समय अटकलें शुरू हो गई थीं कि शुभा राउल उद्धव ठाकरे की शिवसेना को इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होंगी. तस्वीर वायरल होते ही शुभा राउल ने कुछ शब्द लिख अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे को सौंपा और देर शाम भाजपा को ज्वाइन कर दिया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सपा को झटका, प्रदेश प्रधान के खिलाफ हुए विधायक, अखिलेश यादव को लिखा पत्र
---विज्ञापन---
शुभा राउल की राजनीति पर एक नजर
मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 2007 से 2009 तक मेयर रहीं शुभा राउल ने करीब 33 महीने तक पदभार संभाला. कॉर्पोरेटर के तौर पर शुभा राउल ने मुंबई के दहिसर वार्ड को लगातार तीन बार रिप्रेजेंट किया. शिवसेना पार्टी की प्रवक्ता के तौर पर भी शुभा राउल ने काम किया और 'Covid-19 आयुष टास्क फोर्स' में भी वह सरकार की ओर से अपाइंट एक मेंबर थीं. शुभा राउल ने नगर निगम की अलग-अलग कमेटियों में भी काम किया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति को बड़ा फायदा, बिना वोटिंग 68 उम्मीदवार बने पार्षद, मगर कैसे?