---विज्ञापन---

देश के सबसे अमीर भिखारी 8 विला का मालिक, छापे में 460 करोड़ कैश बरामद; जानें सच्चाई

Bharat Jain Richest Beggar: मुंबई के एक भिखारी ‘भरत जैन’ की इन दिनों चर्चा जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स में भरत जैन को देश का सबसे अमीर भिखारी बताया जा रहा है। दावा है कि भरत जैन मुंबई में आठ विला का मालिक है, वो 18 हजार भिखारियों का रैकेट चलाता है। इनकम टैक्स विभाग […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 17, 2023 10:16
Share :
Bharat Jain India richest beggar Kolkata IIM Mumbai beggars story

Bharat Jain Richest Beggar: मुंबई के एक भिखारी ‘भरत जैन’ की इन दिनों चर्चा जोरों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स में भरत जैन को देश का सबसे अमीर भिखारी बताया जा रहा है। दावा है कि भरत जैन मुंबई में आठ विला का मालिक है, वो 18 हजार भिखारियों का रैकेट चलाता है। इनकम टैक्स विभाग ने जब उसके घर छापा मारा तो 460 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इन दावों की हकीकत कुछ और ही बताई गई है।

सबसे पहले बात भरत जैन की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन मुंबई में भीख मांगकर ‘गुजारा’ करता है। उसने कोलकाता के आईआईएम से बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) किया है। कहा जा रहा है कि 18000 भिखारियों के रैकेट चलाने वाला भरत अपनी टीम में शामिल भिखारियों को धारावी में घर उपलब्ध कराता है। साथ ही तीन बार खाना भी खिलाता है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भरत के पास मुंबई में 8 विला, किराए के लिए 8 महंगे अपार्टमेंट, अपने इस्तेमाल के लिए 2 बंगले, 4 पत्नियां और एक होटल है। भरत उस वक्त चर्चा में आया जब इनकम टैक्स विभाग ने 22 करोड़ का घर खरीदते हुए उसे पकड़ा। इसके बाद उसके दोनों बंगलों पर छापेमारी की गई तो वहां से 460 करोड़ रुपये कैश मिले। वह मलेशिया और इंडोनेशिया में भी अपना कारोबार बढ़ा रहा है।

आइए जानते हैं कि आखिर भरत जैन की सच्चाई क्या है?

न्यूज़मोबाइल नाम की वेबसाइट ने इस खबर की पड़ताल की है और पाया है कि ये दावे गलत हैं। NM ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के जिक्र किया जिसमें भरत जैन को अरबपति भिखारी बताया गया है। टीम ने इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एचटी में लिखा गया है कि वित्तीय अस्थिरता के कारण, भरत जैन औपचारिक शिक्षा हासिल करने में असमर्थ थे। इससे पता चलता है कि भरत के आईआईएम कोलकाता से स्नातक होने का दावा निराधार है।

---विज्ञापन---

09 जुलाई, 2023 की फाइनेंशियल एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार, भरत जैन की कुल संपत्ति ₹7.5 करोड़ ($1 मिलियन) है। भरत के पास मुंबई में ₹1.2 करोड़ मूल्य का दो बेडरूम का फ्लैट और ठाणे में दो दुकानें हैं, जिनसे मासिक किराये के रूप में 30 हजार की आय होती है। रिपोर्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि भरत 18,000 भिखारियों के साथ भिखारी रैकेट चला रहा है, या विश्व स्तर पर अपना व्यवसाय बढ़ा रहा है।

एनएम की टीम ने कहा कि भरत जैन वास्तव में देश का सबसे अमीर भिखारी है। लेकिन न तो आईआईएम कोलकाता का पूर्व छात्र है और न ही भिखारी रैकेट चला रहा है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 17, 2023 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें