Bal Thackeray birthday special: महाराष्ट्र के पुणे में 23 जनवरी 1926 में जन्मे बाल ठाकरे ने जो विरासत छोड़ी, वो पद से बड़ी थी. आज भी महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे फैमिली और शिवसेना की चर्चा होती है. बाल ठाकरे ने पेशेवर करियर की शुरुआत बॉम्बे के अंग्रेजी दैनिक ' द फ्री प्रेस जर्नल' में कार्टूनिस्ट के रूप में की. उनके कार्टून टाइम्स ऑफ इंडिया के संडे एडिशन में भी छपते थे. 1960 में अखबार छोड़ बाल ठाकरे ने अपना साप्ताहिक पत्रिका मर्मिक शुरू की, जिसमें बाल ठाकरे ने मुंबई में गैर-मराठी लोगों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ अभियान चलाया, जो बाद में शिवसेना के संस्थापक और सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे.
यह भी पढ़ें: न राष्ट्रपति, न PM और न CM; फिर भी राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई! बालठाकरे की अनसुनी कहानी
---विज्ञापन---
शिवसेना की बिना चुनाव वाली ताकत
बाल ठाकरे की शिवसेना में कभी औपचारिक चुनाव नहीं हुए. बाल ठाकरे खुद को पार्टी का प्रमुख मानते थे, लेकिन कभी चुनाव नहीं लड़े. फिर भी उनकी लोकप्रियता, बेबाक बयान, कार्टून और "मराठी मानूस" का नारा इतना मजबूत था कि शिवसेना मुंबई और महाराष्ट्र में बहुत ताकतवर हो गई. 1995 में पहली बार BJP से गठबंधन किया. खुद मुख्यमंत्री नहीं बने और मनोहर जोशी को मुख्यमंत्री बनवाया. ठाकरे ने कहा था –'मैं रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाऊंगा' वे मंत्रिमंडल में बैठे बिना ही फैसले लेते थे, कौन मंत्री बनेगा, क्या नीति आएगी. 1999 में शिवसेना-भाजपा गठबंधन टूटा, लेकिन ठाकरे की ताकत बनी रही.
---विज्ञापन---
सरनेम में बदलाव का रोचक किस्सा
बाल ठाकरे के सरनेम में बदलाव का भी किस्सा बेहद रोचक है. बाल ठाकरे के पिता केशव का सरनेम ठाकरे (Thakre) था, लेकिन बाल ठाकरे ने इसे Thackeray कर लिया क्योंकि वे ब्रिटिश लेखक विलियम मेकपीस ठाकरे (William Makepeace Thackeray) के बड़े फैन थे. 19 जून 1966 को बाल ठाकरे ने 'महाराष्ट्र मराठी लोगों का' नारे के साथ शिवसेना की स्थापना की. शुरू में यह पार्टी मराठी युवाओं को नौकरियां और अधिकार दिलाने के लिए बनी, लेकिन बाद में यह हिंदू राष्ट्रवाद की ओर मुड़ी. उनके समर्थक उन्हें टाइगर कहते थे. वे कभी चुनाव नहीं लड़े, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में 'किंगमेकर' रहे.
बाल ठाकरे की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प तथ्य
- 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से बैन: 1999 में बाल ठाकरे के भड़काऊ भाषण के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से बैन कर दिया और वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया गया, लेकिन तब तक वे पहले ही किंगमेकर बन चुके थे. मुंबई का नाम बॉम्बे से मुंबई बदलवाया.
- माइकल जैक्सन से मुलाकात: माइकल जैक्सन ने मुंबई आने पर बाल ठाकरे से मुलाकात की. ठाकरे ने उन्हें सिल्वर तबला और तानपुरा गिफ्ट किया. जैक्सन ने उनके घर के टॉयलेट पर ऑटोग्राफ भी दिया.
- अमिताभ बच्चन को कार्टून गिफ्ट: जब अमिताभ बच्चन कूली फिल्म के सेट पर घायल हुए और मौत के मुंह से लौटे, तो बाल ठाकरे ने उन्हें एक कार्टून भेंट किया जिसका टाइटल था – 'Defeating Yamraj'
- हिटलर के फैन: बाल ठाकरे एडॉल्फ हिटलर के एडमायरर थे और उनकी तस्वीरें अपने घर में रखते थे, लेकिन वे कहते थे कि वे हर मुस्लिम के खिलाफ नहीं हैं – सिर्फ उन लोगों के खिलाफ जो देश के कानून नहीं मानते.
- मौत पर 21 तोपों की सलामी: 17 नवंबर 2012 को उनकी मौत पर भारत सरकार ने उन्हें 21 तोपों की सलामी दी, जो आमतौर पर राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को मिलती है. उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए.
- डिज्नीलैंड का शौक: वे डिज्नीलैंड गए थे और वहां के हर कैरेक्टर (मिकी, मिनी, डोनाल्ड डक) से मिलकर खुश हुए. वे खुद को वॉल्ट डिज्नी जैसा कार्टूनिस्ट मानते थे.
यह भी पढ़ें: ‘लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई…’, BMC हाथ से जाने के बाद बोले उद्धव ठाकरे; तो राज ठाकरे ने कहा – जल्द मिलते हैं