Why Residents of Air India Colony Mumbai Protesting : मुंबई के सांताक्रूज के कोलिवेरी गांव में एयर इंडिया कॉलोनी स्थित है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) यहां स्थित 20 निर्जन और जीर्ण-शीर्ण ढांचों को तोड़ने का काम शुरू कर चुकी है। इसे लेकर यहां के निवासी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
टाटा संस ने साल 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। इसके करीब एक महीने बाद मार्च 2022 में एमआईएएल ने एयरलाइंस को एक नोटिस जारी किया था। इसमें उनसे उन जमीनों को खाली करने के लिए कहा गया था जो उनके ऑपरेशंस के लिए अनिवार्य नहीं हैं। बता दें कि इसमें 4 स्टाफ कॉलोनी भी शामिल थीं जिनमें लगभग 1600 परिवार रहा करते थे।
निवासियों ने किया डिमॉलिशन का विरोध
लेकिन तोड़फोड़ के इस कदम का कॉलोनी के निवासियों ने विरोध किया है। डिमॉलिशन के लिए आई टीम के साथ उनकी बहस भी हुई। उन्होंने डिमॉलिशन का काम रोकने की कोशिश भी की। हालांकि, एमआईएएल के प्रवक्ता का कहना है कि यह काम कानून के अनुसार किया गया था। यह कदम एयरपोर्ट की जमीन को पुनर्विकसित करने की योजना का हिस्सा है।
सुप्रीम कोर्ट में 13 फरवरी को होगी सुनवाई
नागरिकों ने जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाया जिसमें 13 फरवरी को सुनवाई तक कोई एक्शन लेने से मना किया गया है, तब डिमॉलिशन का काम रुका। इसे लेकर ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय लजार ने कहा कि यह हमारे जैसे लोगों के लिए दिल तोड़ने वाला लम्हा है जो 50 साल पहले एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस की कॉलोनियों में गए थे।