TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

AIMIM का चीफ मुख्तार शेख कौन? जिसे दंगा भड़काने के आरोप में किया गिरफ्तार

नासिक में AIMIM नेता मुख्तार शेख को दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। जानें इस पूरे घटनाक्रम के बारे में और ये भी कि कौन है मुख्तार शेख

AIMIM Mukhtar Sheikh
Who Is AIMIM Mukhtar Sheikh: अवैध दरगाह को तोड़ने के मामले में नासिक में हिंसा भड़क उठी है। नासिक पुलिस ने इस मामले में दंगा भड़काने के आरोप में AIMIM के नेता मुख्तार शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शांति बनाए रखने की कोशिश की है। मुख्तार शेख पर आरोप लगा है कि वो लोगों को भड़का रहा था और पुलिस टीम पर हमला कर रहा था।

कौन है मुख्तार शेख?

मुख्तार शेख AIMIM के नेता हैं जो लंबे समय से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े हुए हैं। मुख्तार अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से खबरों में बने रहते हैं। अब एक बार वो फिर से विवादों में आ गए हैं। मुख्तार पर अवैध दरगाह तोड़ने के विरोध में भीड़ जमा करने का आरोप है। यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली एक और ‘मुस्कान’ की पोल, ऐसे ही बेगुनाह निकला था सांप

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल AIMIM नेता मुख्तार शेख पर आरोप गंभीर है। नासिक में अवैध दरगाह के तोड़े जाने पर लोगों को खिलाफ करना और भीड़ इकट्ठा करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा मुख्तार पर आरोप है कि उसने पत्थरबाजी भी की ताकी माहौल खराब हो सके। इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और बात को संभालने की कोशिश की।

पुलिस पर भी किया हमला

जब पुलिस को इस मामले में पता चला तो वो मौके पर मुख्तार शेख को अरेस्ट करने पहुंची। मुख्तार शेख ने पहले ही लोगों को खिलाफ किया हुआ था तो हालात को काबू करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मुख्तार पर आरोप है कि उसने पुलिस पर भी हमला किया। इस मामले में नासिक पुलिस ने करीब 38 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो काटे गली में अवैध दरगाह को तोड़ने के दौरान हिंसा मचा रहे थे। यह भी पढ़ें: मेरी बीवी भांजे संग भागी…SSP ऑफिस में पति का छलका दर्द, 3 बच्चे छोड़े  


Topics:

---विज्ञापन---