Sumit Sabharwal Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे से पूरी दुनिया स्तब्ध है। एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर 787-8 विमान (फ्लाइट संख्या AI 171) गुरुवार को दोपहर 1.40 बजे बीजे मेडिकल हॉस्टल पर क्रैश हो गया। ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जिसमें 242 यात्री सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। प्लेन की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल देख रहे थे।
पिता की उम्र 88 साल
सुमित मुंबई पवई इलाके के रहने वाले हैं। उनके परिवार वालों से शिवसेना शिंदे गुट के विधायक दिलीप लांडे ने मुलाकात की। इसके बाद लांडे ने सुमित सभरवाल को लेकर बड़ा दावा किया। लांडे ने कहा- मैं सभरवाल फैमिली से मिला। उनके पिता की उम्र 88 साल है। उनकी माताजी का दो साल पहले निधन हो गया था। इसलिए पिता घर में अकेले हैं।
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash में गई जोधपुर की खुशबू राजपुरोहित की जान, पिता ने व्हाट्सएप पर किया था ये मैसेज
पिता से किया था नौकरी छोड़कर सेवा करने का वादा
लंदन जाने से पहले सुमित और पिता के बीच बातचीत हुई थी। इस दौरान सुमित ने कहा था कि मै लंदन पहुंचकर फोन करता हूं। इसके बाद उनसे कोई बात नहीं हुई। तीन दिन पहले भी पिता और बेटे के बातचीत हुई थी। इस दौरान सुमित सभरवाल ने कहा था कि मैं अब नौकरी छोड़कर आपकी सेवा करूंगा। सुमित की बहन और दो भांजे घर पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कौन थीं नगनथोई शर्मा? क्रू मेंबर की प्लेन क्रैश में गई जान, फूट-फूटकर रोया परिवार
जानकारी के अनुसार, कैप्टन सुमित ने प्लेन क्रैश से पहले मे-डे (May Day) कॉल किया था। यह एक इमरजेंसी कॉल होता है। जिसे पायलट गंभीर संकट और इमरजेंसी मदद की जरूरत के समय भेजता है। यह फ्रेंच शब्द M'aidez से बना है। जिसका अर्थ है- मेरी मदद कीजिए। इसे इमरजेंसी के दौरान तीन बार दोहराया जाता है।
हादसे का वीडियो आया सामने
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें से एक में फ्लाइट को कुछ ही देर में क्रैश होते देखा जा सकता है। एक सीसीटीवी वीडियो में दिखता है कि फ्लाइट रनवे से उड़ान भरती है और थोड़ी ही देर बाद ऊपर चली जाती है। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ता है और चंद मिनट के बाद ही नीचे बने बीजे हॉस्पिटल हॉस्टल के ऊपर जाकर क्रैश हो जाती है। हॉस्टल से भी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें प्लेन की टेल और पहिए बिल्डिंग में धंसे हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash : ‘चारों ओर विमान के टुकड़े पड़े थे’, Seat 11A पर जिंदा बचे पैसेंजर रमेश विश्वास का पहला बयान