TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Muft ki Revriyan: भगवंत मान बोले- पीएम बताएं उनके ‘हर खाते में 15 लाख रुपये’ का पापड़ कहां है

हिमाचल प्रदेश: पंजाब सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर मुफ्त की रेवड़ी विवाद पर पलट वार किया है। सीएम ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने यह कहकर हम पर निशाना साधा है कि हम ‘मुफ्त की रेवियां’ बांट रहे हैं, लेकिन मैं पीएम से पूछना […]

हिमाचल प्रदेश: पंजाब सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर मुफ्त की रेवड़ी विवाद पर पलट वार किया है। सीएम ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने यह कहकर हम पर निशाना साधा है कि हम 'मुफ्त की रेवियां' बांट रहे हैं, लेकिन मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि 'हर खाते में 15 लाख रुपये' का वह पापड़ कहां है जो उन्होंने चुनावों में बेचा था। वह हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। https://twitter.com/ANI/status/1562732391143456768?s=20&t=ju4XkyTNJQSbMEC3OFG0RQ अभी पढ़ें उरी सेक्टर में LoC पर घुसपैठ करते 3 आतंकी ढेर, कैमरे में दिखे पाकिस्तान साजिश के सबूत इससे पहले बुधवार को सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था। पीएम मोहाली के मुल्लांपुर में 300 बिस्तरों वाले होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने 5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम के काफिले को रोकने संबंधी घटना को दुर्भाग्यपुर्ण बताया था। दरअसल, पीएम मोदी का काफिला 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर-मोगा रोड पर एक फ्लाईओवर पर फंस गया था। पीएम को फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए बिना वापस लौटना पड़ा था। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ऊना में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने मुझे एक संदेश भेजा कि सरकार मुझे सलाखों के पीछे डाल देगी और मुझसे आप और अरविंद केजरीवाल को छोड़ देने के लिए कहा और अगर मैं पार्टी तोड़ता हूं तो मुझे सीएम बनाने के साथ-साथ मेरे खिलाफ सभी मामले खत्म कर देंगे। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---