MP: सख्त तेवर में दिखे CM शिवराज, समीक्षा बैठक के दौरान DSO सस्पेंड
भोपाल। मध्यप्रदेश में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बार फिर सख्त तेवर देखने को मिले हैं। उन्होंने राशन वितरण में गलत जानकारी देने के कारण डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफ़िसर (DSO) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
DSO के गलत तथ्य पेश करने को लेकर सीएम ने पहले तो नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। इसके बाद फरमान जारी करते हुए कहा कि- DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं। वहीं कमिश्नर को बुधवार शाम तक जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।
अभी पढ़ें - Delhi: विजय नायर की गिरफ्तारी पर AAP का बयान, कहा- पार्टी की लोकप्रियता से डरती है भाजपा
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्योपुर ज़िले की समीक्षा की। बैठक में तमाम अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने PM आवास योजना, नल जल योजना, खाद्य विभाग और क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज के तेवर सख्त नजर आए। बैठक में सीएम ने DSO से राशन वितरण को लेकर डेटा मांगा। इसपर DSO के ग़लत तथ्य पेश कर दिया। पहले तो सीएम ने इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद DSO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए कहा कि- DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं…गरीबों तक सही तरीके से राशन पहुंचे, ये हमारी जिम्मेदारी है।
अधिकारियों को दो टूक- घटिया काम हुआ तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे
बैठक में जनता की परेशानियों को लेकर सीएम सख्त दिखे। अधिकारियों को दो टूक कहा कि मेरे पास जो शिकायतें हैं, उनमें उचित मूल्य की दुकान नियमित नहीं खुल रही है। राशन में गड़बड़ करने वाले को हम नहीं छोड़ेंगे। जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें।
जिनकी शिकायत आई उनकी सेवा समाप्त
उन्होंने आगे कहा कि जल जीवन मिशन में भी काम की रफ्तार बढ़ाई जाए। अगर घटिया काम हुआ तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। पीएम आवास योजना में पैसों की लेनदेन को लेकर सीएम ने सख़्त निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि जिनकी शिकायत आई है उनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाए।
अभी पढ़ें - UP News: अयोध्या में लता मंगेशकर चौक बनकर तैयार, PM ने किया याद, CM थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन
PM किसान सम्मान और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर पर मांगी रिपोर्ट
राशन गड़बड़ी मामले में मुख्यमंत्री चौहान ने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर को बुधवार शाम तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी।
PM किसान सम्मान और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लेकर सीएम ने कहा कि ये अंतर कम भी है तो क्यों हैं इसकी मुझे रिपोर्ट भेजें।पोषण आहार और कुपोषण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण के कलंक से मुक्ति दिलानी है। आंगनबाड़ी के प्रयास से इसके लिए ठीक से काम करें।
Watch: मॉर्निंग एक्शन बैठक में सीएम के दिखे सख्त तेवर
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.