सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है जिसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दरअसल प्रदेश के सीहोर में बयान दर्ज कराने अपने भाई के साथ जा रही दुष्कर्म पीड़िता के साथ सरपंच और उसके साथियों ने मारपीट की और उसके अपहरण का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल से बच कर पीड़िता थाने पहुंची जिसके बाद उसकी शिकायत पर दोराहा थाना पुलिस ने सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अभीपढ़ें– बच्चों संग पत्नी करती थी घर पर इंतजार, नौकरी पर गया पति दूसरी के साथ कर रहा था ये काम, फिर ऐसे खुली पोल
बीते दिनों ही हुआ था दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार बीते दिनों पीड़ित युवती की शिकायत पर अहमदपुर थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। जिस पर बयान देने युवती शनिवार को अपने भाई के साथ जिला कोर्ट जा रही थी। जैसे ही वे ग्राम सतोरनिया के पास पहुंचे तो रास्ते में गोलू मीणा , रोहित मीणा , ग्राम सीलखेड़ा सरपंच हेमराज मीणा सहित तीन अन्य युवकों ने गाड़ी को रोक कर युवती का अपहरण करने का प्रयास किया।
युवती ने जब साथ जाने से माना किया तो उसके साथ मारपीट की गई । इसी दौरान पीड़ित युवती जमीन पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । युवती की आवाज़ सुन कर ग्रामीण भी उसे बचाने के लिए आ गए जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए।
अभीपढ़ें– एंबुलेंस नहीं मिली तो मासूम का शव गोद में ले गया 10 साल का भाई, सौतेली मां ने की थी हत्या
पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
आरोपियों के फरार होते ही पीड़िता तुरंत थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दोहारा थाने में अपहरण का प्रयास करने वाले सभी सात आरोपियों पर अपहरण करने का मामला दर्ज किया है । दोराहा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि अहमदपुर थाने के तहत आने वाले एक गांव की युवती ने जून माह में सीलखेड़ा निवासी गोलू मीणा और रोहित मीणा पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था।
शनिवार को जब पीड़ित युवती अपने भाई साथ सीहोर न्यायालय पीड़ित युवती का आरोप है कि ज्यादती करने वाले आरोपी उसके ऊपर केस वापस लेने का दबाव बनाते रहते हैं ।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें