MP: मां तुझे सलाम! अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ी महिला, मौत के जबड़े से खींची मासूम की जान
बाघ से लड़ी मां
देवरिया: मां की ममता की कोई सीमा नहीं है वह अपने बच्चे से बेहद प्यार करती है और उसकी रक्षा के लिए किस भी हद तक जा सकती है। मां के साहस और ममता की एक ऐसी ही खबर मध्यप्रदेश के उमरिया से सामने आई है, जहां पर अपने बच्चे की जान बचाने के लिए एक मां बाघ से भिड़ गई।
बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। बाघ के नाखून महिला के फेफड़ों तक घुस गए लेकिन उसने हार नहीं मानी। आखिरकार 10 मिनट के संघर्ष के बाद उसने जंग जीत ली और 15 वर्षीय मासूम की जान भी बचा ली।
बाघ ने बेटे का पकड़ा जबड़ा
दरअसल ये घटना प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर बफर जोन की है, जहां पर ज्वालामुखी बस्ती में रहने वाली महिला अपने बच्चे को रविवार को लगभग 10 बजे नजदीक की बाड़े में शौच के लिए ले गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ कांटे की फेंसिंग को फांदकर अंदर आया और बच्चे को अपने जबड़े में दबाकर भाग खड़ा हुआ। बेटे को अपनी आंखों के सामने मौत के मुंह में जाते देख महिला तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ी।
बाघ ने किया हमला फिर भी नहीं मानी हार, ऐसे बचाई अपने बच्चे की जान
बच्चें को बचाने के लिए दौड़ी महिला ने तुरंत बाघ के मुंह से अपने बच्चे को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। महिला को पास आता देख बाघ ने भी उसके फेंफड़े पर अपने पंजे से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बावजूद उसके हार नहीं मानी और 10 मिनट तक दर्द में कराहते हुए जुझती रही। वहीं महिला की आवाज़ सुनकर लोग लाठी लेकर आ गए जिसे देखकर बाघ अपना शिकार छोड़कर भाग गया।
वहीं इस घटना में महिला घायल हो गई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बच्चे को भी मामूली चोंटे आई है। महिला की पीठ पर नाखून के गहरे निशान पाएं गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.