TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

MP News: ‘पुष्पा’ स्टाइल में पानी के टैंकर के अंदर की जा रही थी डोडाचूरा की तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

मंदसौर: देश भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा’ को देखकर हर किसी ने आनंद उठाया। इस फिल्म में मुख्य किरदार लाल चंदन की तस्करी करने के लिए दुध के वाहन का उपयोग करता है और उपर दुध रखता है वहीं नीचे लालचंदन। पुष्पा से इंस्पायर होकर मध्यप्रदेश के भी एक […]

डोडाचुरा की तस्करी
मंदसौर: देश भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' को देखकर हर किसी ने आनंद उठाया। इस फिल्म में मुख्य किरदार लाल चंदन की तस्करी करने के लिए दुध के वाहन का उपयोग करता है और उपर दुध रखता है वहीं नीचे लालचंदन। पुष्पा से इंस्पायर होकर मध्यप्रदेश के भी एक डोडाचूरा तस्कर ने पानी के टैंकर के अंदर तस्करी करना शुरू कर दी, लेकिन उसका ये प्लान ज्यादा दिन चल ना सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अभी पढ़ें Rajasthan: अजमेर में एक बच्चे को बचाने के प्रयास में 4 युवकों की मौत, विवाद गहराने के बाद ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

पानी के टैंकर में आधे हिस्से में भरा पानी, आधे में डोडाचूरा

दरअसल ये घटना प्रदेश के मंदसौर क्षेत्र की है जहां पर तस्कर ने पानी के टैंकर में स्कीम बनाकर डोडाचूरा की तस्करी की। लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक सीतामऊ पुलिस को सूचना मिली थी की, क्षेत्र में ऐसा पानी का टैंकर आया है। जिसमे आधे हिस्से में पानी और आधे हिस्से डोडाचूरा भरा जा सकता है। तभी से पुलिस टैंकर की तलाश में जुटी। तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर तंत्र से ऐसे ही टैंकर की जानकारी लगी, जो ग्राम नाटाराम से क्यामपुर होते हुए ग्राम कुंताखेड़ी की तरफ जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर डोडाचूरा के साथ टैंकर को जप्त किया। अभी पढ़ें लड़की को नशीला पदार्थ देकर इंस्पेक्टर ने पहले किया रेप फिर पिस्टल दिखाकर दी ये धमकी

एक पिकअप पुलिस के आने से पहले ही दे दी थी सूचना

पुलिस ने बताया की टैंकर के आगे आगे एक पिकअप इसकी पायलेटिंग भी कर रही थी, ताकि पुलिस की सूचना पीछे आ रहे टैंकर चालक तक पहले ही पहुंचा सके, लेकिन आरोपियों की यह चालाकी भी काम नही आई। पुलिस को देख पिकअप चालक तो फरार हो गया, लेकिन पीछे टैंकर लेकर आ रहे आरोपी मुबारिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics: