खरगोन: सावन का महीना जारी है और देश भर में कांवड़ियों द्वारा शिव जी को जल चढ़ाने के लिए यात्रा निकाली जा रही हैं। ये कावड़ यात्री रात को चलते है जिसके कारण कई बार ये हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के खरगोन से एक दर्दनाक हादसें की खबर सामने आई है।
दरअसल जिले के बड़वाह से करीब 12 किमी दूर इंदौर मार्ग पर दो कांवड़ यात्रियों को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर पुलिया से नीचे गिर गया वहीं एक कावड़ यात्री की मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जल लेकर उज्जैन जा रहे थे कांवड़ यात्री
दरअसल ये घटना खरगोन के बड़वाह की है जहां पर कांवड़ यात्री सुबह ओंकारेश्वर से नर्मदा जल कावड़ में भरकर उज्जैन जा रहे थे। जत्थे के अधिकांश कावड़ यात्री चोरल में रुक गए थे। जबकि तीन कावड़ यात्रियों ने शाम को अपनी यात्रा शुरू की। इसी बीच जैसे ही वे बड़वाह के पास पहुंचे तभी अचानक एक तेज़ रफ्तार कंटेनर आया और उसने अनियंत्रित होकर दो कांवड़ियों को टक्कर मारी। जिससे रामचंदर उर्फ चन्दर गामी निवासी रंगवासा (राऊ) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा कांवड़ यात्री अजय दुबे निवासी रंगवासा का पैर कट गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक के शव का कराया पोस्टमार्टम
टक्कर की आवाज़ सुनते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने कांवड़ियों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए वहीं मौके पर सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायल को उपचार के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बाद में उसे इंदौर रैफर कर दिया गया जहां पर फिलहाल उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शुक्रवार सुबह उसे परिजनों को भी सौंप दिया गया है।
(Valium)
Edited By