TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

MP News: खेत, नदी और झाड़ी में मिले 25 गायों के शव, गौशाला संचालक समेत 3 पर केस दर्ज

राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ की एक गौशाला से बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिले के तलेन थाना क्षेत्र की निंद्रा खेड़ी गांव स्थित एक गौशाला में भीषण बरसात के बाद बाढ़ का पानी घुस गया। इसमें डूबने और बहने से 25 गायों की मौत हो गई। अभी पढ़ें – दिल्ली में सियासी घमासान के बीच […]

राजगढ़ गौशाला
राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ की एक गौशाला से बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिले के तलेन थाना क्षेत्र की निंद्रा खेड़ी गांव स्थित एक गौशाला में भीषण बरसात के बाद बाढ़ का पानी घुस गया। इसमें डूबने और बहने से 25 गायों की मौत हो गई। अभी पढ़ें दिल्ली में सियासी घमासान के बीच विधानसभा का विशेष सत्र आज बाढ़ का पानी उतरने के तीन दिन बाद खेत,नदी,झाड़ियों और पेड़ पर से इनके शव पुलिस और प्रशासन को मिले है, जिसको लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। वहीं मामले में शिकायत के बाद तलेन पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर ,दो लोगो को गिरफ्तार किया है। वहीं गायों के सभी शवों को दफन कर दिया है। गौशाला में करीब 100 गायें थी मौजूद बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के तलेन के समीप निंद्राखेड़ी गांव में प्रीतम राजपूत उर्फ प्रीतम महाराज द्वारा प्रीतम गौशाला का संचालन किया जा रहा था। इसमें 100 के करीब गायें मौजूद थी। राजगढ़ में लगातार बारिश के कारण उगल नदी में बाढ़ आ गई और सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने लग गए। वहीं ऐसे हालात में गौशाला के संचालक और कर्मचारियों ने घोर लापरवाही बरतते हुए बाहर से ही ताला लगा दिया। जिसके कारण गौशाला की गाय नदी के पानी में बह गई। अभी पढ़ें हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों ने की 7500 टन सेब की आपूर्ति  मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपियों को किया गिरफ्तार बुधवार को थाना प्रभारी उमेश मुकाती ,नायब तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ को सूचना मिली कि गौशाला से आधे किलोमीटर की दूरी पर 25 गायों के शव पड़े है, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ हिन्दू संगठन के लोगों ने गायों के शव बरामद कर उनका पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफन करवा दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद गौशाला संचालक प्रीतम महाराज सहित दो अन्य कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में दोनों कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं वहीं प्रीतम महाराज फरार बताए जा रहे हैं। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---