Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

संजय राउत के बाद अब पत्नी वर्षा राउत पर भी ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए कल किया तलब

नई दिल्ली: ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चॉल जमीन घोटाले में कल 6 अगस्त को तलब किया है। पूछताछ के लिए वर्षा राऊत कल ईडी दफ्तर आ सकती हैं। वर्षा राउत के खाते में किए गए लेनदेन के सामने आने के बाद ईडी ने संजय राऊत की पत्नि वर्षा राऊत […]

नई दिल्ली: ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चॉल जमीन घोटाले में कल 6 अगस्त को तलब किया है। पूछताछ के लिए वर्षा राऊत कल ईडी दफ्तर आ सकती हैं। वर्षा राउत के खाते में किए गए लेनदेन के सामने आने के बाद ईडी ने संजय राऊत की पत्नि वर्षा राऊत को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया है। ईडी वर्षा राऊत से दादर फ्लैट,और अलीबाग के प्लाट के डील के बारे में पूछताछ कर सकती है।   और पढ़िए – बीकानेर मेयर के खिलाफ धरना देने पर युवक की पिटाई    आपको बता दें कि ED ने गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं और उनकी पत्नी के संपत्ति से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में संजय राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल संजय राउत आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं।   और पढ़िए –  पंजाब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत, 2021 तक के सभी बकाया खड़े बिल किए माफ     ED का कहना है कि संजय राउत और उनके परिवार के अकाउंट में 1 करोड़ 6 लाख कैसे आए और विदेश दौरे पर कितना खर्च किया उसकी जांच कर रहे हैं। ईडी को रेड में कुछ कागज़ात मिले हैं, जिससे पता चलता है कि संजय राऊत को हर महीने में प्रवीण राऊत द्वारा एक निश्चित रकम दी जाती थी। साथ ही ईडी ने दावा किया है कि प्रवीण राऊत से मिले पैसे से अलीबाग में जमीन खरीदी गई।       और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें     Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---