---विज्ञापन---

Income Tax Raid: महाराष्ट्र के जालना में स्टील कंपनी मालिक के पास मिला काला खजाना, IT की रेड में मिली करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद में आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना बरामद किया गया है। साथ ही IT की रेड में करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति भी मिली है। आईटी ने ये रेड औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 12, 2022 15:01
Share :

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद में आयकर विभाग (Income Tax) ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना बरामद किया गया है। साथ ही IT की रेड में करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति भी मिली है।

आईटी ने ये रेड औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में स्टील उत्पादन करने वाली दो कंपनियों में किया है। जिनके नाम SRJ Peety Steels Pvt. Ltd. और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसोना फिर उछला, खरीदारी से पहले जानें अपने शहर में लेटेस्ट रेट

 

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों में 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच ये छापेमारी की गई। जिसके बाद कंपनी से भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया गया। नगद पैसे गिनने में 13 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

छापेमारी के दौरान इस ऑपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। इस बात की आधिकारिक जानकारी किसी को नहीं दी गई थी।

बताया जा रहा है कि ये कारोबारी लंबे समय से आयकर विभाग के निशाने पर था। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जालना के 4 स्टील कंपनी के व्यवहार में अनियमितता है। पुख्ता सूचना के बाद आयकर विभाग के करीब 400 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

 

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 11, 2022 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें