---विज्ञापन---

400 किलोमीटर पैदल चल CM शिवराज को राखी बांधने पहुंची यह महिला, मुख्यमंत्री ने भी किया बड़ा वादा

Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश में एक महिला अपने पति के साथ 400 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुंची। जब यह बात सीएम शिवराज को पता चली तो उन्होंने तुरंत महिला को बुलाया और उससे राखी बंधवाई और अपनी बहन से एक बड़ा वादा भी किया। लाड़ली बहना योजना से […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 30, 2023 20:07
Share :
mp news
ladli bahana yojana

Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश में एक महिला अपने पति के साथ 400 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुंची। जब यह बात सीएम शिवराज को पता चली तो उन्होंने तुरंत महिला को बुलाया और उससे राखी बंधवाई और अपनी बहन से एक बड़ा वादा भी किया।

लाड़ली बहना योजना से हुई थी प्रभावित

दरअसल, छतरपुर जिले की रहने वाली विमला प्रजापति सीएम शिवराज की लाड़ली बहना योजना से बेहद प्रभावित थी। उसने तय कर लिया था कि जब योजना की पहली किस्त आएगी तो वह सीएम शिवराज का आभार व्यक्त करने पदयात्रा करके उनसे मिलने भोपाल जाएगी। ऐसे में उसने राखी का समय चुना और पैदल चलकर सीएम शिवराज के पास पहुंची और उनकी कलाई पर राखी बांधी।

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज ने घर आने का किया वादा

सीएम शिवराज ने भी छतरपुर से पैदल भोपाल पहुंचे दपंति का सम्मान किया और उनका अभिवादन जताया। इस दौरान महिला ने सीएम शिवराज से अपने घर छतरपुर आने का निमंत्रण दिया जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर लिया और कहा कि वह छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे।

महिला के पति हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे। रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया जिसके लिए वह सबका आभार व्यक्त करते हैं।

लाड़ली बहना योजना की तीन किस्त हो चुकी है जारी

बता दें कि लाड़ली बहना योजना शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 21 साल की शादीशुदा महिलाओं को हर महीने सरकार की तरफ से 1000 रुपए की राशि दी जाती है। शिवराज सरकार अब तक योजना की तीन किस्त जारी कर चुकी है। जबकि 10 अक्टूबर को योजना की चौथी किस्त जारी होगी। इसके अलावा अब 1000 की जगह 1250 रुपए मिलेंगे।

ये भी देखें: एमपी में BJP ने सभी हारी सीटों पर पूरा किया मंथन,इन मौजूदा विधायकों के कटेंगे टिकट ?

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Aug 30, 2023 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें