---विज्ञापन---

2 बहनों ने भगवान भोलेनाथ को माना पति, बोलीं- शिव विवाह रचा लिया, नहीं करेंगी किसी मर्द से शादी

Two Sisters Married With Lord Shiva In Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां होशंगाबाद रोड़ स्थित एक होटल में दो बहनों ने भगवान शिव के साथ अलौकिक विवाह कर लिया। शहर में इस शादी को देखकर हर कोई हैरान था। दोनों बहनों ने भगवान शिव […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 7, 2023 08:36
Share :
Two Sisters Married With Lord Shiva In Bhopal
Two Sisters Married With Lord Shiva In Bhopal

Two Sisters Married With Lord Shiva In Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां होशंगाबाद रोड़ स्थित एक होटल में दो बहनों ने भगवान शिव के साथ अलौकिक विवाह कर लिया। शहर में इस शादी को देखकर हर कोई हैरान था। दोनों बहनों ने भगवान शिव के साथ विवाह रचाने के साथ ही यह संकल्प भी लिया कि वे अब जीवन में किसी से शादी नहीं करेगी। दोनों के इस फैसले में उनके घरवाले भी साथ हैं।

यह है मामला

भोपाल के होशंगाबाद रोड़ स्थित अजब-गजब शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस शादी को देखकर हर कोई हैरान था क्योंकि दूल्हे के रूप में यहां कोई शख्स नहीं बल्कि भगवान शिव थे। इस विवाह के लिए दोनों बहनें दुल्हन की तरह सजीं, बैंड-बाजों के साथ बारात भी निकली। बारात में दोनों बहनें रथ पर सवार थीं। बारात ब्रहृमाकुमारीज हाउस से रवाना हुई और होटल स्थित गार्डन पहुंचीं। इसके बाद दोनों बहनों ने भोलेनाथ को सबकुछ मानकर अपना जीवन उनको समर्पित कर दिया। इस अवसर पर माउंट आबू समेत कई शहरों से ब्रहृमाकुमारीज संस्थान की बहनें भी आईं।

---विज्ञापन---

परिजन बोले- जीवन धन्य हो गया

विवाह करने वाली युवतियां दोनों सगी बहनें हैं। एक का नाम कुंती लोधी और दूसरी का नाम आरती साहू है। विवाह के बाद परिजनों ने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया। हमारी बेटियां जीवन की नई राह पर निकली है यह हमारे लिए खुशी की बात है। एक ने बीबीए तक की पढ़ाई की है तो दूसरी बहन 12वीं पास है। जानकारी के अनुसार यह विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। दोनों बहनों की बारात ब्रहृमाकुमारीज संस्थान से रवाना हुई जो कि 4 किमी. का सफर पूरा करते हुए विवाह स्थल वृंदावन गार्डन पहुंची।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 07, 2023 08:36 AM
संबंधित खबरें