नए साल के पहले दिन गोलियों की गूंज और ट्रिपल मर्डर से मध्य प्रदेश का मंदसौर जिला दहल गया. बीती रात गोल्ड कारोबाी दिलीप जैन के घर में गोलियां चलीं. फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस बुलाई. एक के बाद एक कई गोलियां चलने के बाद शांति फैल गई. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो खून से लथपथ 3 शव मिले. पड़ोसियों ने 2 शवों की शिनाख्त दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में की. जांच करने पर तीसरे शख्स की पहचान विकास सोनी के रूप में हुई.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---