TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

न्यू ईयर पर ट्रिपल मर्डर, मंदसौर में सोना कारोबारी में घर में चली गोलियां, लेन-देन का विवाद या अवैध संबंध?

Triple Murder in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मशहूर सोना कारोबारी के घर में ट्रिपल मर्डर हुआ है. सोना कारोबारी, उसकी पत्नी और एक अन्य शख्य के खून से लथपथ शव बरामद हुए हैं. पुलिस को अवैध संबंध या पैसों के लेन-देन के विवाद में हत्या सुसाइड होने का शक है, लेकिन पुलिस जांच पूरी से पहले कुछ भी कहने से बच रही है.

पत्नी रेखा जैन के साथ दिलीप जैन.

नए साल के पहले दिन गोलियों की गूंज और ट्रिपल मर्डर से मध्य प्रदेश का मंदसौर जिला दहल गया. बीती रात गोल्ड कारोबाी दिलीप जैन के घर में गोलियां चलीं. फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस बुलाई. एक के बाद एक कई गोलियां चलने के बाद शांति फैल गई. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो खून से लथपथ 3 शव मिले. पड़ोसियों ने 2 शवों की शिनाख्त दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में की. जांच करने पर तीसरे शख्स की पहचान विकास सोनी के रूप में हुई.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---