नए साल के पहले दिन गोलियों की गूंज और ट्रिपल मर्डर से मध्य प्रदेश का मंदसौर जिला दहल गया. बीती रात गोल्ड कारोबाी दिलीप जैन के घर में गोलियां चलीं. फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस बुलाई. एक के बाद एक कई गोलियां चलने के बाद शांति फैल गई. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो खून से लथपथ 3 शव मिले. पड़ोसियों ने 2 शवों की शिनाख्त दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में की. जांच करने पर तीसरे शख्स की पहचान विकास सोनी के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: इंदौर पर गंदगी का कलंक… देश के सबसे स्वच्छ शहर के नलों में आया दूषित पानी, 5 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा बीमार
---विज्ञापन---
खून से लथपथ थे तीनों शव
मंदसौर SP विनोद कुमार मीणा ने मामले की जानकारी दी और बताया कि रात करीब 8:30 बजे कंट्रोल रूप में फोन आया कि एक घर में गोलियां चल रही हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से लॉक था. दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो 3 लोग मृत अवस्था में मिले. तीनों को गोलियां लगी थीं और शव खून से लथपथ थे. मौके से एक पिस्तौल और एक चाकू बरामद हुआ है. तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: BJP नेता अंजू भार्गव के वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने, अधूरा है क्लिप-पहले सामने से हमला हुआ
CCTV कैमरों से मिलेगा सुराग
SP मीणा ने बताया कि घर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज जब्त कर ली है, जिससे घटनाक्रम को लेकर कोई अहम सुराग मिल सकता है. एडिशनल SP टी.एस. बघेल भी मौके पर पहुंचे. इलाके को सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया. फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से सबूत जुटा लिए हैं. पिस्तौल और चाकू से फिंगर प्रिंट की मिलान मृतकों के DNA से किया जाएगा, ताकि पता चले कि किसने गोली चलाई और किसने चाकू से हमला किया? तीनों का दोनों हथियारों से कनेक्शन पता चल सके.
है.