TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘कुछ लोगों का व्यवहार गधे के सींग जैसा…’ जानें शिवराज ने इशारों-इशारों में किस पर साधा निशाना?

Shivraj singh Chouhan Slams Minister Dilip Ahirwar: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एमपी के कैबिनेट मंत्री पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना गधे के सींग से की है।

भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान।
Shivraj singh Chouhan Slams Minister Dilip Ahirwar: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान रोजाना सियासत की सुर्खियां बन रहे हैं। अब आज भोपाल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद यह चर्चा फिर शुरू हो गई है कि क्या पूर्व सीएम मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अब भी नाराज हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता जाने के बाद कुछ लोगों का व्यवहार बदल जाता हैं। वे वैसे ही व्यवहार करते हैं जैसे गधे के सिर पर सींग। यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir के उद्घाटन को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज, CM धामी बोले-अयोध्या थीम पर हों कार्यक्रम पूर्व सीएम ने आगे कहा कि जिंदगी में सब हम सभी लक्ष्यों को पूरा कर लें तो दूसरों के लिए काम करने में मजा आता है। मुझे आज भी एक फुर्सत नहीं है। यह मेरे लिए अच्छा है कि अब थोड़ा राजनीति से हटकर काम कर रहा हूं। अब ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिल रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि राजनीति में बहुत अच्छे कार्यकर्ता और सेवा करने वाले लोग हैं जैसे पीएम मोदी जी को देखिए वे देश के जीने वाले नेता हैं।

मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता- शिवराज

शिवराज ने मंत्री दिलीप अहिरवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो रंग देखते हैं। सीएम है तो भाई साहब आपके कमल चरण के समान हैं। अब सीएम नहीं रहे तो होर्डिंग से ही गायब हो रहे हैं। ये ठीक वैसे ही हो रहा है जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हूं। पार्टी का आदेश था तो पद ग्रहण किया अब पार्टी ने कहा तो पद से इस्तीफा दे दिया है। यह भी पढ़ेंः ‘आप ढोल-ताशे बजाओ…मैं देख लूंगा’ पूर्व CM शिवराज सिंह का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल, Video

पूर्व सीएम कुछ नहीं करते थे- दिलीप अहिरवार

बता दें कि मोहन यादव सरकार में मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा था कि पूर्व सीएम कुछ नहीं करते थे। उनकी तुलना में वर्तमान सीएम को देखो। उसके बाद विपक्ष के नेताओं समेत कई नेताओं ने इसको लेकर बयान दिए थे। हालांकि दिलीप अहिरवार ने इस मामले में सफाई भी दी। उन्होंने आज ही पूर्व सीएम से मुलाकात भी की।


Topics:

---विज्ञापन---