विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: Shivraj Singh Chauhan Saves Injured Boy Life: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद शिवराज सिंह चौहान की दरियादिल देखने को मिली। शुक्रवार रात जब वह मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे तब भोपाल के रविंद्र भवन के सामने एक व्यक्ति डिवाइडर से टकराकर घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखा। युवक को घायल देख शिवराज ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और उसे खुद उठाकर कार में लिटाया। इसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
''मामा जी आप साथ में हैं''
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान घायल युवक को दिलासा देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने घायल युवक से कहा- ''चिंता मत करना मामा जी साथ में हैं।'' दरअसल, जब शिवराज ने घायल युवक को बिठाया तो युवक ने कहा कि "मामा जी आप साथ में हैं, तो शिवराज ने कहा- पूरी तरह से साथ में हैं। मेरा आदमी तुम्हारे साथ जा रहा है चिंता मत करना तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ है।"
युवक को उठाते वक्त खून से कपड़े हुए खराब
जब शिवराज अपने सहयोगियों के साथ घायल को उठा रहे थे इस दौरान उनके हाथ और कपड़ों में खून लग गया। हालांकि शिवराज ने इंसानियत का फर्ज निभाया और घायल को खुद अस्पताल पहुंचाया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
कई बार घायल युवकों की जान बचा चुके हैं शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान कई बार घायल लोगों के लिए फरिश्ता बने हैं। करीब चार साल पहले जब वह अपने गांव जैत जा रहे थे, तो उन्होंने एक युवक को घायल अवस्था में देखा। पूर्व मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ चल रहे थे। जैसे ही उन्होंने युवक को घायल अवस्था में देखा तो काफिला रुकवाया और इसमें शामिल एम्बुलेंस से युवक को अस्पताल तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार पर सियासत, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, BJP प्रवक्ता ने दिए बड़े संकेत