TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शिवराज सरकार ने बढ़ाया DA, जानिए कितना मिलेगा फायदा

DA Increased: शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में खुद इस बात की घोषणा की है। जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से डीए में बढ़ोत्तरी […]

shivraj government increased da hike
DA Increased: शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में खुद इस बात की घोषणा की है। जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से डीए में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। और पढ़िए –‘ममता ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे पीएम नाराज हों’ कांग्रेस नेता ने उठाए गंभीर सवाल

4 प्रतिशत DA बढ़ाया

शिवराज सरकार ने राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों के DA में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है। सीएम शिवराज ने अपने गृह जिले सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया है। चार प्रतिशत डीए बढ़ने के बाद राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। बता दें कि यह डीए पिछले साल 1 जुलाई से ड्यू था। लेकिन अब इसे सरकार ने बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' हमारे अध्यापक व शिक्षकगणों ने इस जिले के स्कूलों की सूरत बदलने का अभियान प्रारंभ किया, उसके लिए आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं. आपको जो अभी महंगाई भत्ता मिलता है, उसमें 4 प्रतिशत तत्काल बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं। बता दें कि सीएम शिवराज अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। और पढ़िए –Chinese Manjha: मेरठ में प्रतिबंधित चाइनीज मांजे से कटे 7 लोगों के गले, टांके लगाकर बचाई जान

वित्त विभाग पर बढ़ेगा 1440 करोड़ का भार

बता दें कि मध्य प्रदेश में नियमित शासकीय कर्मचारी 6 लाख 40 हजार हैं, इसके अलावा 1 लाख 10 हजार वर्क चार्ज और दैनिक वेतन भोगी वाले हैं। यानि प्रदेश के कुल 7.50 लाख कर्मचारियों को इस बढ़े हुए डीए का फायदा होगा। यह डीए बढ़ने के बाद वित्त विभाग पर हर साल 1440 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---