---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Sagar Crime News: लूट और रेप मामले में फरार चल रहा कुख्यात बदमाश विष्णु गुर्जर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

सागर। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल और विदिशा में लूट और रेप जैसे मामलों में फरार चल रहे विष्णु गुर्जर को सागर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गब्बर गुर्जर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भाग गया। दरअसल, जीजा-साला सागर जिले के पामाखेड़ी में टपरिया बनाकर छिपे हुए थे। भोपाल पुलिस को जैसे ही इनकी लोकेशन […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Dec 6, 2022 13:05

सागर। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल और विदिशा में लूट और रेप जैसे मामलों में फरार चल रहे विष्णु गुर्जर को सागर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गब्बर गुर्जर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भाग गया।

दरअसल, जीजा-साला सागर जिले के पामाखेड़ी में टपरिया बनाकर छिपे हुए थे। भोपाल पुलिस को जैसे ही इनकी लोकेशन मिली तो सागर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर विष्णु गुर्जर को दबोच लिया, जबकि गब्बर गुर्जर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस आरोपी के पास से एक बिना नंबर की बाइक और तलवार जब्त की है।

---विज्ञापन---

इस तरह पकड़ा गया बदमाश

सनौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि भोपाल के बैरसिया थाना प्रभारी से फोन पर सूचना मिली थी जिसके बाद सिविल लाइन और सनौधा पुलिस की संयुक्त एक टीम बनाई गई, जिसके बाद टीम पामाखेड़ी गांव में दबिश दी।

पुलिस देखते ही विष्णु और गब्बर गुर्जर अलर्ट हो गए। आरोपी तलवार निकालकर लहराने लगे, लेकिन विष्णु गुर्जर को पकड़ लिया गया। वहीं गब्बर गुर्जर पथराव कर भागा गया।

---विज्ञापन---

बता दें कि आरोपियों के खिलाफ भोपाल और विदिशा में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने हाल ही में एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही उसी दिन सीहोर में बाइक सवार पर हमला कर लूट की कोशिश की थी।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 06, 2022 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें