---विज्ञापन---

CD पर बयानबाजी में साध्वी प्रज्ञा सिंह की एंट्री, बोलीं- जल्द करूंगी खुलासा

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में अचानक CD का जिन्न बयानबाजी के साथ बाहर आ गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने दावा किया कि उनके पास BJP और RSS के नेताओं की सीडी है। यहां तक कि कमलनाथ ने भी BJP नेताओं की CD देखने का दावा किया। अब भोपाल से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 6, 2023 22:08
Share :
sadhvi pragya
sadhvi pragya

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में अचानक CD का जिन्न बयानबाजी के साथ बाहर आ गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने दावा किया कि उनके पास BJP और RSS के नेताओं की सीडी है। यहां तक कि कमलनाथ ने भी BJP नेताओं की CD देखने का दावा किया। अब भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने भी डॉक्टर गोविंद सिंह को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा- “अगर मैंने गोविंद सिंह की कुंडली निकाल दी तो कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि कहीं रहने लायक नहीं बचेंगे, इसलिए मैं कह रही हूं सावधान रहिए गोविंद सिंह जी।

जवाब देने के लिए तैयार

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध बोलने वालों को जवाब देने के लिए मैं तैयार हूं। गोविंद आप प्रतीक्षा कीजिए अति शीघ्र आपका काला इतिहास पूरे देश प्रदेश के समक्ष आने वाला है। आप कह सकते हैं कि मैं अभी तक क्यों नहीं बोल रही तो मैं बता दूं कि मैं बोल नहीं रही मैं सिर्फ तैयारी कर रही हूं और आप देखिए अतिशीघ्र।”

---विज्ञापन---

कुछ समय का इंतजार

प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा कि “गोविंद सिंह अगर टिक जाएं एक मिनट भी तो बताऊंगी, मैं सिर्फ कुछ समय का इंतजार कर रही हूं क्योंकि गोविंद सिंह लाहर के हैं और मैं भी लाहर की हूं। मेरे पिताजी बड़े थे इसलिए पहले हमारे पिताजी हैं। यह कब आए वहां इसलिए इनका इतिहास मालूम है। मुझे तब से लेकर लास्ट तक, आज तक, अगर मैंने उनकी कुंडली निकाल दी तो वह कांग्रेस में नहीं कहीं रहने लायक नहीं बचेंगे।

अपने घर पर CD दिखाने का खुला चैलेंज

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा भी कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को कह चुके हैं कि जो यह उम्र सीडी देखने की नहीं है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी डॉक्टर गोविंद सिंह को अपने घर पर CD दिखाने का खुला चैलेंज किया है। दरअसल साल 2018 में विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ सरकार आते ही हनी ट्रैप का मामला सामने आया था जिसमें यह भी सामने आया था कि कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स की सीडी भी हैं। फिलहाल यह मामला कोर्ट में है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jan 06, 2023 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें