---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

राजा के लिए कफन लेकर पहुंचा था राज, सामने आया वीडियो, मां बोली-सामने आ जाए तो…

राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में राजा रघुवंशी के घर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राज ही राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन लेकर पहुंचा था। वीडियो देखने के बाद राजा की मां ने कहा कि अगर मुझे पहले पता होता तो उसकी पिटाई कर दी होती।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 21, 2025 22:06
sonam Raghuvanshi
राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन लेकर पहुंचा था राज

राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ जहां राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की गई, इसकी असली वजह सामने नहीं आ पाई है तो वहीं दूसरी तरफ सोनम के प्रेमी राज का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन लेकर खुद राज पहुंचा था।

वहीं राजा की मां ने कहा कि मैने वीडियो में देखा कि वो राज ही था। जिस हाथ से साजिश लिख रहा था, उसी हाथ से राजा के लिए सफेद शाल लेकर आया था। मुझे तब पता नहीं था, वरना मैं मुझे मार-मारकर पूछती कि तेरी हिम्मत कैसे हुई, राजा की हत्या करने की।

---विज्ञापन---

राजा की मां ने ज्योतिषी पर उठाए सवाल

राजा की मां को आज सोनम के परिवार ने जिस ज्योतिषी से शादी का कुंडली मिलान कराया था वो पत्री घर मंदिर की सफाई में मिली। इसके बाद उन्होंने ज्योतिषी एन. के. पांडे को फोन लगातार पूछा कि उन्होंने शादी की कुंडली मिलाई थी। अगर कोई मिलान सही नहीं था या उपाय था तो उन्होंने उन्हें क्यों नहीं बताया। क्या उन्होंने घर वालों को बताया था? अगर वह बताते तो उपाय हम भी कर सकते थे।

सोनम और राज को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सोनम और राज को आज कोर्ट के सामने पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस पर राजा रघुवंशी के भाई ने नाराजगी जताई है कि पुलिस ने उन्हें रिमांड पर क्यों नहीं लिया। हम नार्को टेस्ट की मांग करते-करते भिखारी हो गए हैं लेकिन हमारी मांग नहीं मानी जा रही है। इतने दिन में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मेरे भाई की हत्या क्यों की गई?

First published on: Jun 21, 2025 04:36 PM