---विज्ञापन---

व्यास पीठ से बोले Pradeep Mishra , कहा- हर परिवार से एक बेटा हो संघ-बजरंग दल में शामिल

बैतूल: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने के विवाद को लेकर मध्यप्रदेश से पण्डित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। पण्डित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक विवाद इस फ़िल्म के निर्माताओं ने खड़ा किया है। उनका कहना है कि जानबूझकर गाने में भगवा रंग इस्तेमाल किया गया। […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Dec 17, 2022 14:23
Share :

बैतूल: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने के विवाद को लेकर मध्यप्रदेश से पण्डित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। पण्डित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक विवाद इस फ़िल्म के निर्माताओं ने खड़ा किया है। उनका कहना है कि जानबूझकर गाने में भगवा रंग इस्तेमाल किया गया। जब वो कश्मीर फाइल्स देखने नहीं गए तो हमें भी पठान जैसी फ़िल्म नहीं देखनी चाहिए। धर्मांतरण और हर परिवार से एक बेटा संघ या बजरंग दल वाले अपने बयान को लेकर भी पण्डित प्रदीप मिश्रा ने विस्तार से अपनी बात रखी है ।

बैतूल में ताप्ती शिवपुराण कथावाचन कर रहे सीहोर की व्यास पीठ के पण्डित प्रदीप मिश्रा ने फ़िल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर जारी विवाद पर बड़ा बयान दिया है। पण्डित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस फ़िल्म के निर्माता ही विवाद की असली जड़ हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर गीत में भगवा रंग का इस्तेमाल हुआ है।

---विज्ञापन---

हर घर से एक बेटा हो बजरंग दल में शामिल

पण्डित मिश्रा ने कहा कि ऐसी फिल्म नहीं देखना चाहिए जिसमें भारतीय बेटी बहुओं को कम वस्त्रों में दिखाया जाता हो । जब वो कश्मीर फाइल्स नहीं देखते तो हमें भी पठान नहीं देखनी चाहिए । दिसम्बर से बैतूल के कोसमी में ताप्ती शिवपुराण कथा वाचन कर रहे पण्डित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान ये भी कहा था कि सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर परिवार से एक बेटे को संघ या बजरंग दल में शामिल होना चाहिए।

कांग्रेस की आपत्ति पर दिया स्पष्टीकरण

कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई जिसे लेकर पण्डित प्रदीप मिश्रा ने विस्तार से स्पष्टीकरण दिया है। उनका कहना है कि बजरंग दल और आरएसएस कोई राजनैतिक दल नहीं और ये चुनाव नहीं लड़ते हैं बल्कि आपदा के समय सबसे आगे रहते हैं।

---विज्ञापन---

धर्मांतरण को लेकर भी दिया बयान

धर्मांतरण को लेकर पण्डित प्रदीप मिश्रा का बयान है कि अगर सरकार धर्मांतरण को नहीं रोक पाए रही है तो ये काम भी हमारे सनातनी भाई कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान साफ तौर पर पण्डित प्रदीप मिश्रा ने लोगों से एक तरह से फ़िल्म पठान के बॉयकाट की अपील कर दी है । साथ ही हर परिवार से एक बेटे के संघ या बजरंग दल में शामिल होने के बयान पर वो अपने स्पष्टीकरण के साथ बने हुए दिखे । अब देखना ये होगा कि उनके इन बयानों पर कांग्रेस ,बॉलीवुड और अन्य दल क्या सियासी घमासान मचाते हैं।

HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Dec 17, 2022 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें