---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

PM Modi आज चित्रकूट दौरे पर, अरविंद भाई मफतलाल के जन्म शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

PM Modi Visit Chitrakoot: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे एक सार्वजनिक आयोजन में भी शिरकत करेंगे।

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Feb 9, 2024 20:57
PM Modi visit Chitrakoot, PM Modi visit Chitrakoot Live Update, Madhya Pradesh News, Birth Centenary Arvind Bhai Mafatlal, Arvind Bhai Mafatlal

PM Modi Visit Chitrakoot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज मध्य प्रदेश के चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी दोपहर में करीब 1.45 बजे पहुंचेंगे। इसको लेकर प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर करीब 1:45 बजे सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। यहां पीएम श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम रघुबीर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। साथ ही श्री राम संस्कृत महाविद्यालय का भी दौरा करें। इसके बाद स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और जानकीकुंड चिकित्सालय के नए विंग का उद्घाटन करेंगे।

---विज्ञापन---

देश के विकास में निभाई थी अहम भूमिका

बताया गया है कि पीएम मोदी स्व. अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह के मौके पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अरविंद भाई मफतलाल स्वतंत्रता के बाद के भारत के अग्रणी उद्यमियों में से एक थे, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ेंः MP Election: चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया, I.N.D.I.A. ‘भारत’ पर बोले- मातृभूमि के नाम का विरोध करना देश का दुर्भाग्य

---विज्ञापन---

जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे

चित्रकूट दौरे के वक्त पीएम मोदी तुलसी पीठ भी जाएंगे। दोपहर करीब 3:15 बजे वह कांच मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम तीन पुस्तकों अष्टाध्यायी भाष्य, रामानंदाचार्य चरितम और भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला का विमोचन करेंगे।

बता दें कि तुलसी पीठ, मध्य प्रदेश के चित्रकूट में एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान है। इसकी स्थापना साल 1987 में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की ओर से की गई थी। तुलसी पीठ हिंदू धार्मिक साहित्य के अग्रणी प्रकाशकों में से एक है।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Tapentadol)

First published on: Oct 27, 2023 11:59 AM

संबंधित खबरें