TrendingJanmashtamiHaryana Assembly Election 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

G20 सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- मोबाइल वर्किंग का है भविष्य, जरूरत को समझें

G20 Summit: मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रही जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के तहत श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है, यह बैठक ऐसे देश में हो रही है, जिसके पास टेक्नोलॉजी को लेकर नौकरियां पैदा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 21, 2023 11:29
Share :

G20 Summit: मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रही जी20 सम्मेलन (G20 Summit) के तहत श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है, यह बैठक ऐसे देश में हो रही है, जिसके पास टेक्नोलॉजी को लेकर नौकरियां पैदा करने का अनुभव है।

टेक्नोलॉजी को अपने काम में लाने की जरूरत

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और उसके उपयोग में अपने कार्यबल को कुशल बनाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कौशल दिखाना और बार-बार कौशल दिखाना अपस्किलिंग भविष्य के लिए बड़ा मंत्र हैं। भारत में हमारा कौशल भारत मिशन इस वास्तविकता से जुड़ने का एक अभियान है।

और पढ़िए – संसद में सोनिया गांधी के पास पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी हालचाल पूछा

कोविड में भारत दिखाया अपना कौशल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड के दौरान भारत में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य और अन्य श्रमिकों की ओर से किए गए अद्भुत काम ने उनके कौशल व समर्पण को दिखाया है। यह काम सेवा और करुणा की भारतीय संस्कृति को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में भारत दुनिया के लिए कुशल कार्यबल के सबसे बड़े प्रदाताओं में से एक बनने की क्षमता रखता है।

मोबाइल वर्किंग भविष्य वास्तविकता होगी

पीएम बोले कि वैश्विक स्तर पर मोबाइल वर्किंग भविष्य में एक वास्तविकता बनने जा रही है। इसलिए, अब सही अर्थों में कौशल के विकास और साझाकरण को वैश्विक बनाने का समय आ गया है। G20 सदस्यों को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। पीएम ने कहा कि मैं कौशल और योग्यता आवश्यकताओं से व्यवसायों के अंतरराष्ट्रीय संदर्भ को शुरू करने के प्रयासों की सराहना करता हूं।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 21, 2023 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version