---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने पकरिया गांव में आदिवासी भाई-बहनों से किया संवाद, साथ में बैठकर किया पारंपरिक भोजन

PM Modi Pakaria village: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के पकरिया गांव पहुंचे जहां उन्होंने जन जातीय समुदाय के लोगों के साथ देशी अंदाज में बातचीत की। इस दौरान सीएम शिवराज भी उनकी साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने लगाई खाट पंचायत पीएम मोदी का शहडोल के पकरिया गांव में बिल्कुल देशी अंदाज नजर आया। यहां […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 3, 2023 11:18
Share :
pm modi pakaria village
pm modi pakaria village

PM Modi Pakaria village: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के पकरिया गांव पहुंचे जहां उन्होंने जन जातीय समुदाय के लोगों के साथ देशी अंदाज में बातचीत की। इस दौरान सीएम शिवराज भी उनकी साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने लगाई खाट पंचायत

पीएम मोदी का शहडोल के पकरिया गांव में बिल्कुल देशी अंदाज नजर आया। यहां उन्होंने खाट पंचायत लगाई। जहां सबसे पहले उनका आदिवासी परंपरा के अनुसार स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया। पीएम मोदी ने गांवों के फुटबॉल खिलाड़ियों, स्वसहायता समूह, लखपति दीदियों, सहित स्थानीय जनजातीय समुदाय के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। जिससे सभी लोग बेहद खुश नजर आए ।

प्रधानमंत्री ने इन लोगों से उनके संघर्ष की कहानी भी सुनी। आदिवासी लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और उज्जवला योजना से जुड़े कामों को लेकर बताया कि इन योजनाओं से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।

मैं सच की गारंटी देता हूं

संवाद के दौरान पीएम मोदी से एक महिला ने पूछा कि आप तो 27 जून को यहां आने वाले थे। लेकिन नहीं आ पाए थे। लेकिन अब जब आए हैं तो हमें बहुत अच्छा लगा है। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा सच्ची गारंटी देता हूं। झूठी कभी नहीं देता। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अन्य लोगों से बातचीत की। जबकि एक छोटे बच्चे को दुलार भी किया।

पीएम मोदी ने इस दौरान पकरिया गांव में आदिवासी भाई-बहनों के साथ भोजन भी किया। पीएम के लिए खास तौर पर पारंपरिक भोजन बनाए गए थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार उनके साथ मौजूद रहे। पीएम पकरिया गांव से पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट रवाना हुए जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

First published on: Jul 01, 2023 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें