---विज्ञापन---

पन्ना: जिला कलेक्टर का पीएम मोदी और सीएम शिवराज की तारीफ करते वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- छोड़िए नौकरी, लड़िए चुनाव

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर का जनता से मोदी और शिवराज सरकार का गुणगान करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पन्ना जिला कलेक्टर जनता को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 25 साल तक इसी सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकावे में आने की जरूरत […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 9, 2023 23:34
Share :
panna collector
panna collector

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में एक कलेक्टर का जनता से मोदी और शिवराज सरकार का गुणगान करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पन्ना जिला कलेक्टर जनता को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि 25 साल तक इसी सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकावे में आने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर संजय मिश्र का वीडियो जारी कर कांग्रेस ने कलेक्टर को नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने की सलाह दी है।

पन्ना के अमानगंज में कार्यक्रम के दौरान कही बात

दरअसल, शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू की है। ये वायरल वीडियो पन्ना के अमानगंज में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि वो आप ही लोगों के आशीर्वाद, दुआओं से चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं। मोदीजी कहते हैं कि 75 साल हो चुके हैं देश को आजाद हुए आजादी का अमृतकाल चल रहा है। 25 साल बाद शताब्दी मनाई जाएगी। हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है कि जब शताब्दी मने तब भी यही सरकार रहे। आपको 25 साल तक इसी शिद्दत और इसी मेहनत के साथ इसी सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकावे, बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इस वीडियो को जारी कर कांग्रेस ने कलेक्टर के पद पर रहते हुए इस तरह की बात करने पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि “ये हैं पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र, इनके विरुद्ध HC जबलपुर ने भी गत दिनों टिप्पणी की थी। अब विकास यात्रा के दौरान कर रहे BJP का प्रचार, अमानगंज की सभा में बोले आने वाले 25 साल तक रहेगी यही सरकार, कलेक्टर की गरिमा की तार-तार। इतने ही बड़े दलाल हैं तो छोड़िए नौकरी, लड़िए चुनाव?

एमपी कांग्रेस ने भी वीडियो ट्वीट कर लिखा कि ये कलेक्टर है या बीजेपी एजेन्ट? पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा चरण चुंबन में इतने मस्त हैं कि बीजेपी के 25 साल तक सत्ता में रहने का भाषण दे रहे हैं। मुख्यसचिव पन्ना कलेक्टर के इस कदाचरण पर कुछ बोलेंगे या फिर से सेवावृद्धि के लोभ में अपने कैरियर पर ये दाग सहेंगे।

हालांकि इससे पहले हाल ही में इन्हीं कलेक्टर महोदय पर पॉलिटिकल एजेंट होने के आरोप लग चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 09, 2023 11:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें