---विज्ञापन---

कमलनाथ की घोषणाओं से गरमाई MP की सियासत, नरोत्तम मिश्रा ने बढ़ाया सियासी पारा

MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए प्रदेश में पांच बड़ी घोषणाएं की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अहम ऐलान किए हैं। जिस पर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कमलनाथ की घोषणाओं पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। हमने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 26, 2023 15:07
Share :
kamal nath narottam mishra
mp politics kamal nath narottam mishra

MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए प्रदेश में पांच बड़ी घोषणाएं की है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अहम ऐलान किए हैं। जिस पर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। कमलनाथ की घोषणाओं पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।

हमने कोई भी आईफा अवॉर्ड नहीं कराया

कमलनाथ की घोषणाओं के बाद नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा ‘हमने प्रदेश में किसी तरह का कोई आईफा अवॉर्ड नहीं कराया था। हम सलमान या जैकलीन को लेकर नहीं आए थे। क्या इसकी जांच कराई जाएगी। कमलनाथ भी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब नर्मदा में खूब अवैध उतखनन हुआ था। क्या इस बात की जांच कराई जाएगी।

---विज्ञापन---

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘अब यह जो किसानों की न्याय योजना लेकर आ रहे हैं, जो अन्याय के प्रतीक बन गए हैं। ये न्याय की बात कर रहे हैं जिनका इतिहास ही अन्याय का रहा है। वो न्याय योजना की बात कर रहे हैं, जिन्होंने किसानों के साथ धोखा किया और अन्याय किया है, आप जो घोषणा कर रहे हैं उनका क्या परिणाम है। यह भी पहले सोच लीजिए।’

हमारी सरकार पर्सनल सब्सिडी दे रही है

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘उनका क्या हमारी सरकार पर्सनल सब्सिडी पहले से सरकार दे रही है, आपको क्या लगता है मध्य प्रदेश का किसान आपको समझता नहीं है, आपके कर्जा माफी के झूठ के कारण किसान ओवरड्यू हो चुका है। आप हमेशा सपनों में जीने वाले नेता रहे हो यह सिद्ध हो गया है। इस तरह के ज्ञान देने वालों को जरा समझो ये हास्य का विषय क्यों बना रहा है आपको।’

---विज्ञापन---

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पुराने बिल माफ करने की बात कर रहे हैं। जबकि शिवराज सरकार पहले ही 5324 करोड़ के बिल माफ कर चुके हैं। हमारी सरकार में किसानों को 10 घंटे बिजली दी जा रही है। जबकि कई जगहों पर तो 14 घंटे तक बिजली दी जा रही है। 2018 के पहले हम 55 हज़ार मुक़दमे पहले ही वापिस ले चुके हैं। इसलिए किसान आपको समझता है।’

ये भी पढ़ेंः सीएम शिवराज का ऐलान, सागर के बड़तूमा में बनेगा सदगुरु रविदास का भव्य मंदिर

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 26, 2023 03:07 PM
संबंधित खबरें