बता दें कि आज से बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए महायज्ञ शुरू किया है। इसके अलावा वह कन्याविवाह का भी आयोजन करा रहे हैं। जहां कमलनाथ भी छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे। सबसे पहले कमलनाथ ने बागेश्वर में बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की, उन्होंने हनुमान मंदिर में मंगल कामना भी की।
और पढ़िए –सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान, बोले- संत-बाबा अब कसाई और आतंकी बन गए हैं
कमलनाथ का दौरा अहम
राजनीतिक दृष्टि से कमलनाथ का बागेश्वर धाम दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में जानकारों की माने मलनाथ बीजेपी को उसी के राजनीतिक हथियार से मात देने की तैयारी में हैं। क्योंकि कमलनाथ खुद भी अब हिंदुत्व की बात करते हुए बीजेपी को जवाब दे रहे है हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की है। वैसे भी कमलनाथ को एक मंझा हुआ राजनीतिक माना जाता है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तेजी से बढ़ी हैं लोकप्रियता
बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। वह इन दिनों देश में सनातन का बड़ा चेहरा बनते जा रहे हैं। खास बात यह है कि धीरेंद्र शास्त्री ने 13 से 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, जिसमें देश के मशहूर और प्रसिद्ध कथावचक भी पहुंचेंगे। इसके अलावा इस आयोजन में 21 कथावचक-भजन गायकों को एक जगह पर इकट्ठा करेंगे। वहीं महाशिवरात्रि पर भी यहां बड़ा आयोजन किया जाएगा।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें