---विज्ञापन---

MP Congress News : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किया बड़ा एलान, लोगों के रोष को लेकर19 सितम्बर से निकालेगी ‘जन आक्रोश यात्रा’

MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लोगो के रोष को आवाज देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। 19 सितम्बर से वह एक साथ सात ‘जन आक्रोश’ रैलियां शुरू करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर को यानी गणेश चतुर्थी के दिन इसकी शुरूआत होगी और एक पखवाड़े में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 16, 2023 17:38
Share :

MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लोगो के रोष को आवाज देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। 19 सितम्बर से वह एक साथ सात ‘जन आक्रोश’ रैलियां शुरू करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर को यानी गणेश चतुर्थी के दिन इसकी शुरूआत होगी और एक पखवाड़े में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी जिसकी कुल दूरी 11,400 किमी तय की गयी है।

कमलनाथ करेंगे रैलियों का नेतृत्व

मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में घोषणा करते हुए कहा, इस सम्मेलन में एमपी प्रमुख कमल नाथ और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थिति रहेंगे, जो सात रैलियों का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने आगे कहा, भाजपा 18 साल से सत्ता में काबिज है जिससे जनता बेहद हताश है। इसकी मुख्य वजह किसानों पर जानलेवा हमले, पटवारी घोटाला और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत किए गए घोटाले हैं।

---विज्ञापन---

आदिवासियों का अपमान करती है भाजपा : सुरजेवाला 

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में कुछ समय पहले एक युवक के साथ हुई अमानवीय घटना का सन्दर्भ देते हुए मीडिया से बताया “भाजपा केवल आदिवासियो का अपमान करना जानती है, वह आदिवासियो को कभी सम्मान नहीं दे सकती। लोग, बीजेपी सरकार से तंग आ गए हैं।”

भाजपा सरकार में हो रहीं बलात्कार की सबसे अधिक घटनाएं

सुरजेवाला ने आगे कहा कि लोग बीजेपी से इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि सरकार ने महिला सुरक्षा के नाम पर कोई प्रयास नहीं किए, भाजपा के 18 वर्षों के शासन में बलात्कार की 58,000 घटनाएं और अपहरण की 67,000 घटनाएं दर्ज की गईं हैं। वहीं बीजेपी ने, महिला विवाह योजना में अनियमितताएं छिपाने के लिए सतपुड़ा भवन (जोकि एक राज्य प्रशासनिक भवन है) में रखी हुई फाइलों को जानबूझकर आग लगाई। इसके अलावा सुरजेवाला ने भाजपा शासित प्रदेश को बच्चों, आदिवासियों और दलितों के लिए सबसे असुरक्षित राज्य करार दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 16, 2023 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें