---विज्ञापन---

MP में कांग्रेस नेताओं की मांग, प्रदेश में चलाई जाए ‘लाड़ला भैया योजना’, कमलनाथ-दिग्विजय को भेजा लेटर

MP Politics: शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ चलाई है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। लेकिन इस बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदेश में नई मांग उठा दी है। इन नेताओं ने प्रदेश में लाड़ला भैया योजना’ चलाए जाने की मांग […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 23, 2023 16:09
Share :
mp congress leaders demand Ladla bhaiya yojana
mp congress leaders demand Ladla bhaiya yojana

MP Politics: शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ चलाई है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। लेकिन इस बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रदेश में नई मांग उठा दी है। इन नेताओं ने प्रदेश में लाड़ला भैया योजना’ चलाए जाने की मांग की है। जिसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पत्र भी लिखा है।

कांग्रेस ने छेड़ा ‘लाड़ला भैया योजना’ का राग

मध्य प्रदेश में चल रही ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ और ‘लाड़ली बहना योजना’ के बाद अब कांग्रेस ने ‘लाड़ला भैया योजना’ का राग छेड़ दिया है, जबलपुर में कांग्रेस नेता और चार बार के पार्षद रह चुके मुकेश राठौर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह को एक लेटर भी सौंपा है। लेटर के माध्यम से मुकेश राठौर ने मांग की है कि, लाड़ली बहना की तरह लाड़ला भैया योजना भी चलाई जाए, जिससे एक घर में बहन और भाई का समान रूप से सम्मान हो सके और इस योजना का लाभ भाइयों को भी मिल सके।

---विज्ञापन---

कमलनाथ ने दिया आश्वासन

मुकेश राठौर ने बताया कि इस लेटर को लेने के बाद कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जाएगा और इसमें और क्या बेहतर हो सकता है उस पर भी काम किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दिया है।

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं इस मामले पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों से आखिरकार कांग्रेस ने कोई योजना लेकर क्यों नहीं आई, चुनाव आते ही इनको अब इस तरह की योजना की याद आ रही है। सुभाष साहू ने कहा कि चुनावी बातें हैं, उनकी बातों में कोई दम नहीं है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से यह मांग उठाई है, उससे एक नई सियासी मांग जरूर उठ गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 23, 2023 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें