---विज्ञापन---

MP: भोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर का CM मोहन यादव करेंगे लोकार्पण, लोगों को मिलेगी राहत

Longest GG Flyover In MP: एमपी के भोपाल में जीजी फ्लाईओवर बनकर तैयार है। 23 जनवरी सुबह 11 बजे सीएम मोहन यादव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 22, 2025 17:01
Share :
Longest GG Flyover In MP
Longest GG Flyover In MP

Longest GG Flyover In MP: एमपी की राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर तक बनाए गए जीजी फ्लाइओवर का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, 23 जनवरी को 154 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई-ओवर का उद्घाटन करेंगे। यह फ्लाई-ओवर शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट में महती सुधार लाने में मददगार होगा। इसके साथ ही यात्रियों को राहत मिलेगी।

भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा।

लोगों को मिलेगी राहत 

यह फ्लाई-ओवर डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा।

---विज्ञापन---

फ्लाई-ओवर की एक शाखा डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन तथा अरेरा हिल्स पर स्थित समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में समय की बचत होगी और वाहन प्रदूषण में भी कमी आएगी, जिससे भोपाल शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल में होगा MP का ‘बजट पर संवाद’; सेक्टर एक्सपर्ट से वित्त मंत्री देवड़ा करेंगे संवाद

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 22, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें