MP Breaking : ग्वालियर में शर्मशार हुई मानवता, 56 साल के अधेड़ पर 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप
MP Breaking : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर 56 साल के एक अधेड़ उम्र के शख्स पर, 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि शख्स, खेल खिलाने के बहाने बच्ची को अपने कमरे पर ले गया था, जहां पर शख्स ने उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें - पटना में लगे नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर, RJD नेता ने बताया महात्मा गांधी का अपमान
डबरा सिटी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज की घटना
घटना, ग्वालियर के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज की है। बताया जा रहा है कि बच्ची ने आरोपी के डर की वजह से, घटना के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया, लेकिन जब बच्ची की तबीयत खराब हुई तो उसके माता-पिता को इस घटना के बारे में पता चला। इसके बाद, बच्ची के परिजनों ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में ED का फर्जी ऑफिसर गिरफ्तार, पिस्तौल और 4 जिन्दा कारतूस बरामद, पुलिस को बताया कैसे लूटे 3 करोड़
पुलिस ने आरोपी शौकत खान को किया गिरफ्तार
बहरहाल, लड़की के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शौकत खान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Topics: