TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

MP Election 2023: मध्यप्रदेश का एक ऐसा गांव… जिसने कभी नहीं देखा ‘सांसद-विधायक’ का चेहरा

Madhya pradesh Election 2023 reality of some village: मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई गांव ऐसे हैं, जहां स्कूल और अस्पताल तो छोड़िए बल्कि लोगों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था और सड़क भी नहीं है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और मौजूदा सरकार के विकास वाले दावों पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Nov 8, 2023 10:00
Share :

Madhya pradesh Election 2023 reality of some village: देश के 5 चुनावी राज्यों में से एक मध्यप्रदेश का भी नाम है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए अपने विकास कार्यों को गिनाने में लगे हुए हैं, जिसके लिए पार्टियों के सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई गांव ऐसे हैं, जहां स्कूल और अस्पताल तो छोड़िए बल्कि लोगों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था और सड़क भी नहीं है। इन गांवों में एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोगों ने कभी सांसद औऱ विधायक का चेहरा तक नहीं देखा है। बताया जाता है कि यहां के लोग अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि से अंजान हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और मौजूदा सरकार के विकास वाले दावों पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

 

विकास की मुख्यधारा से कटे इस गांव में है 10 घर और 40 वोट

दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के बैतूल और नर्मदापुरम जिले की सीमा पर एक छोटा सा पोला पत्थर नाम का गांव बसा है। इस गांव का विधानसभा क्षेत्र सिवनी मालवा और संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम है। मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव में 10 घर हैं, जिसमें लगभग 40 वोट हैं। जल्द ही मध्यप्रदेश में मतदान होना है, उससे पहले जब यहां के लोगों से बात की गई तो पता चला कि यहां के लोगों को ये भी नहीं पता कि इस बार उनकी विधानसभा से उम्मीदवार कौन हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गांव नर्मदापुरम जिले के केसला ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत दांडीवाड़ा में है। इस गांव में और जानकारी की गई तो पता चला कि यहां पीने के पानी के लिए भी महज दो हैंडपंप लगे हुए हैं, जिनमें से एक पूरी तरह खराब हो चुका है। इस गांव के पंच मंगलसिंह इवने बताते हैं कि यहां के लोगों ने बीते इतने सालों में कभी अपना विधायक या सांसद नहीं देखा।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में ‘आतंक की शपथ’ लेकर यूपी को दहलाना चाहते थे AMU के छात्र, ISIS की खौफनाक साजिश के खुले राज

राशन के लिए 3 किलोमीटर तो इलाज के लिए दूसरे जिले जाते हैं ग्रामीण

भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, गांव के बिगड़े हालातों से जुड़ी हुई औऱ जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इस गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए न तो आंगनबाड़ी है और न हीं स्कूल की सुविधा है। राशन के लिए भी ग्रामीणों को तीन किमी दूर दांडीवाड़ा तो वहीं इलाज के लिए बैतूल के भौरा जाना पड़ता है। केसला जिला अध्यक्ष गंगाराम कलमे से जब इसे लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं एक बार गांव गया था, वहां के बिगड़े हालातों को लेकर चुनाव के बाद बैठक की जाएगी और उसके सहारे इन समस्याओं को हल किया जाएगा। इधर, गांव मजदूरी करने वाले 28 वर्षीय विक्रम ने बताया कि हम लोग चुनाव में वोट डालना चाहते हैं, लेकिन जब तक कार्यकर्ता प्रचार करने के लिए आएंगे नहीं तब तक पता कैसे चलेगा कि चुनाव का मुद्दा क्या है और यहां से उम्मीदवार कौन है।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र ‘अष्टांग योग’ के साथ सीखेंगे भगवान कृष्ण का Management Mantra, नए कोर्स की हुई शुरुआत


गांव में सड़क नहीं… इस लिए वोट मांगने नहीं आते प्रत्याशी

इस गांव के अलावा सागर जिले के देवरी नेडिया टोला गांव में भी यही हाल है। इस गांव में करीब 50 परिवार रहते हैं, जिनमें केवट समाज के लोग ज्यादा संख्या में हैं। बताया जाता है कि देवरी ब्लॉक के इस गांव में किसी भी दल के लोग वोट मांगने नहीं आते हैं, क्योंकि इस गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। जानकारी के अनुसार, गांव में जाते समय बीच में नारना है, जहां पानी भरा रहता है। गांव के रहने वाले संजय राजपूत, गोविंद सिंह नोरिया आदि लोगों ने बताया कि पंचायत से लेकर सांसद तक सड़क और नाला निर्माण को लेकर मांग की गई है लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिला पंचायत सदस्य जनकरानी गीड़ ने इस मामले को लेकर बताया कि अधिकारियों की ओर से चुनाव के बाद सभी विकास कार्यों का पूरा कराने का आश्वासन दिया गया है।

 

इस गांव में मुसीबत के वक्त नहीं पहुंच पाती पुलिस

रिपोर्ट के जरिए मिली जानकारी के अनुसार, बीना ब्लॉक में रेता और मुहासा नाम के दो गांव हैं। जानकारी की गई तो पता चला कि मुहासा तक जाने के लिए सड़क है, लेकिन रेता तक जाने के लिए कोई व्यवस्थित रास्ता नहीं है, जिस वजह से रेता में मुसीबत के समय डायल 100 या 108 की सेवा तो दूर की बात है, प्रचार वाहन भी नहीं पहुंच पाते। गांव की मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते यहां के ग्रामीण खासे नाराज है। आपको बता दें कि यहां 60 से 70 वोटर हैं। वहीं, इस गांव में ज्यादातर लोग कुर्मी समाज के हैं। हालांकि, बीना के एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह का इसे लेकर कहना है कि गांव में रास्ता बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। यही स्थिति दमोह हटा विधानसभा क्षेत्र में पटेरा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सांगा टपरिया गांव का भी है, जहां गांव तक जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है, साथ ही इस गांव में 70 से 80 वोटर है।

First published on: Nov 08, 2023 10:00 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version