---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मिला ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सीलेंस अवॉर्ड’, जानिए किस केटेगिरी में?

Madhya Pradesh Tourism Board: इंटरनेशनल ट्रेवल मैगजीन 'लक्स-लाइफ' की तरफ से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 19, 2024 17:44
Share :
Madhya Pradesh Tourism Board

Madhya Pradesh Tourism Board: मध्य प्रदेश लगातार कामयाबियों की बुलंदियों को छू रहा है। मध्य प्रदेश सरकार की टूरिज्म बढ़ाने को लेकर की जा रही कोशिश अब रंग ला रही है। इसलिए इंटरनेशनल (इंग्लैंड बेस्ड) ट्रेवल मैगजीन ‘लक्स-लाइफ’ की तरफ से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवॉर्ड में ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। एमपी टूरिज्म बोर्ड को मरीन टूरिज्म अवार्ड्स 2024 में ये अवॉर्ड राज्य में टूरिस्टों को कभी न भूलने वाला अनुभव देने के लिए मिला है।

---विज्ञापन---

विकसित होगा इनोवेटिव टूरिज्म स्ट्रक्चर

इंटरनेशनल ट्रेवल मैगजीन की तरफ से मिले इस सम्मान के बाद अब मध्य प्रदेश को वाटर टूरिज्म के सेक्टर में इनोवेशन करने, टूरिज्म एक्सपिरियंस बढ़ाने और राज्य की जल निकायों में इनोवेटिव टूरिज्म स्ट्रक्चर को विकसित करने ध्यान दिया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और एमपी टूरिज्म बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संपदाओं और पर्यटन के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं विश्वास दिलाता हूं… भारत में बनने रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से अच्छा होगा’, मध्य प्रदेश में बोले नितिन गडकरी

एमपी में वाटर बेस्ट टूरिज्म

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में वाटर बेस्ट टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश के जल निकायों के संरक्षण और उनके लगातार विकास में विभाग निरंतर कार्यशील है। चारों तरफ जमीन से घिरा होने के बावजूद मध्य प्रदेश में अलग- अलग जल निकायों में 37 गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसमें अधिसूचित 22 जल निकायों में निजी हितधारक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि एमपी पर्य़टन विभाग 16 बोट क्लब चला रहा है। इसमें सैलानी आइलैंड में स्कूबा डाइविंग जैसी यूनिक एक्टिविटी भी करते हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 19, 2024 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें