भोपाल: मध्यप्रदेश में 4.5 लाख गरीबों को नया आशियाना मिलने जा रहा है। धनतेरस के पावन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) धनतेरस के दिन 4.5 लाख गरीबों का गृह प्रवेश (Griha Pravesh) कराएंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाएंगे।
अभी पढ़ें- जोधपुर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 25.21 लाख रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा
बता दें कि 22 अक्टूबर को धनतेरस के दिन प्रदेश के 4.5 लाख गरीबों को नया घर मिलेगा। 22 अक्तूबर को सतना जिले में होने वाले प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। इस अवसर पर साढ़े 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाकर उन्हें घर की चाबी सौंपेंगे।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें