---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश में सास-बहू पर मधुमक्खियों का हमला, दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ा, पूजा के लिए बेलपत्र और फूल तोड़ने गईं थी

Madhya Pradesh Bees Attack Two Women Dies: मध्यप्रदेश के कटनी में बेलपत्र और फूल तोड़ने गई सास-बहू पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हादसे में सास-बहू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 16, 2023 14:05
Share :
Madhya Pradesh Bees Attack, Bees Attack, Madhya Pradesh News, Hindi News, Bees

Madhya Pradesh Bees Attack Two Women Dies: मध्यप्रदेश के कटनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेलपत्र और फूल तोड़ने गई सास-बहू पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हादसे में सास-बहू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

बेलपत्री और फूल तोड़ने के लिए गईं थी दोनों

यह घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के रोशन नगर की है। पुलिस ने बताया कि सीता पति नीलेश साहू (32) और उसकी सास यशोधरा पति कंछेदी साहू (62) रविवार को पूजा करने के लिए बेलपत्री और फूल तोड़ने के लिए गईं थी। इसी दौरान वहां पर मधुमक्खी ने उन पर हमला कर दिया। सास और बहू को काफी संख्या में मधुमक्खियों ने काटा, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- MP Election: कल जारी हो सकता है कांग्रेस का घोषणा पत्र, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके लिए होगा खास

इलाज के दौरान दोनों की मौत

इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर बहू सीता साहू की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, सास यशोधरा साहू की हालत खराब होती देख परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से रेफर कराकर चांडक चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर देर शाम सास की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि मधुमक्खियां आम तौर पर लोगों को तभी डंक मारती हैं, जब कोई उनके छत्ते के आस-पास घूमता है या फिर अचानक हरकतों से उन्हें चौंका देता है। ऐसी स्थितियों में खतरा महसूस होने पर वे लोगों पर हमला कर देती हैं। यदि आप अपने आस-पास मधुमक्खियों देखते हैं, तो कोशिश करें कि बहुत तेजी से न चलें।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 16, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें