---विज्ञापन---

लापता 2 साल की बच्ची की लाश मिली, घर में ही सोफे के नीचे पड़ी थी, पुलिस बोली- हर एंगल से करेंगे जांच

Madhya Pradesh Two year Missing Girl Found Dead Under Sofa: जबलपुर में दो साल की लापता बच्ची सोफे के नीचे मृत हालत में मिली है। बता दें कि हनुमानताल थाना के संजय गांधी वार्ड में रहने वाले शकील की दो साल की बच्ची सोमवार की दोपहर अचानक गायब हो गई थी।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 17, 2023 11:13
Share :
Madhya Pradesh News, Jabalpur News, Missing Girl News, Hindi News, Jabalpur Crime, Madhya Pradesh crime

Madhya Pradesh Two year Missing Girl Found Dead Under Sofa: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दो साल की लापता बच्ची सोफे के नीचे मृत हालत में मिली है। बता दें कि हनुमानताल थाना के संजय गांधी वार्ड में रहने वाले शकील की दो साल की बच्ची सोमवार की दोपहर अचानक गायब हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्ट्मार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार दोपहर से गायब थी बच्ची

संजय गांधी वार्ड में रहने वाले शकील की दो साल की लापता बच्ची उन्हीं के घर पर सोफे के नीचे मृत मिली है। बच्ची सोमवार की दोपहर में अचानक गायब हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसे घर तथा पड़ोस में खूब तलाश किया, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। आखिर में परिजनों ने हनुमानताल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही सीएसपी राजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। मोहल्ले और पड़ोस में बच्ची को तलाश करने के बाद जब पुलिस ने घर में उसे तलाश करना शुरू किया तो, बच्ची उन्हीं के घर में सोफे के नीचे मृत हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया, लेकिन तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, तीन माह का बेटा घायल

सोफे के नीचे मृत हालत में मिली

इस घटना को लेकर सीएसपी राजेश सिंह ने बताया कि दोपहर को संजय गांधी वार्ड में रहने वाले शकील और उनकी पत्नी ने हनुमानताल थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी दो साल की बच्ची दोपहर से गायब है। मामला मासूम बच्ची से जुड़ा था, जिसके बाद पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। सभी जगह तलाश किया गया, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इस बीच जब घर की तलाशी ली गई तो, बच्ची सोफे के नीचे मृत मिली। मासूम बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी मौके पर पहुंच गए।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 17, 2023 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें